21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:52 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Health News : Winter Season में सर्दी-जुकाम से बचायेगा Flu Vaccine, सामान्य कोल्ड और कोरोना वायरस में पता चलेगा अंतर !

Advertisement

Difference Between Cold And Flu, Flu Vaccine Injection, Reasons To Refuse Flu Shot : मौसम में बदलाव होने पर स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. इस माह के बाद सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है. इस मौसम में सामान्य फ्लू का खतरा बढ़ जाता है. कोरोना वायरस की महामारी में फ्लू होने की आशंकाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों में कई समानताएं हैं, जिससे फ्लू होने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण का डर सताने लगता है. ऐसे में उचित समय पर फ्लू वैक्सीन की डोज फ्लू जैसी बीमारियों के जोखिमों को कम करता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Difference Between Cold And Flu, Flu Vaccine Injection, Reasons To Refuse Flu Shot : मौसम में बदलाव होने पर स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. इस माह के बाद सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है. इस मौसम में सामान्य फ्लू का खतरा बढ़ जाता है. कोरोना वायरस की महामारी में फ्लू होने की आशंकाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों में कई समानताएं हैं, जिससे फ्लू होने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण का डर सताने लगता है. ऐसे में उचित समय पर फ्लू वैक्सीन की डोज फ्लू जैसी बीमारियों के जोखिमों को कम करता है.

- Advertisement -

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने दावा किया है कि सर्दियों में कोविड-19 के साथ मौसमी फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. सीडीसी ने एहतियात बरतने और अक्तूबर के आखिरी सप्ताह या नंवबर के शुरुआती दिनों में फ्लू शॉट्स लेने की सलाह दी है. मौजूदा समय में कोविड-19 वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से फ्लू शॉट्स की डोज महत्वपूर्ण हो जाती है. इससे फ्लू और श्वसन संबंधित संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है.

साइंस जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, फ्लू शॉट्स रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करते हैं. इससे कोरोना से जुड़ी श्वसन संबंधी जटिलताओं को भी कम किया जा सकता है. लगभग 92 हजार लोगों पर अध्ययन के बाद ब्राजील के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि फ्लू शॉट्स लेने वाले व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राकृतिक रूप से बढ़ जाती है. इससे कोविड-19 के गंभीर संक्रमण और मृत्यु दर में 20 फीसदी की कमी पायी गयी थी.

Also Read: शुरू हो रही गुलाबी सर्दी और कोरोना खतरे के बीच इम्यूनिटी बढ़ाएगी Brandy, लेकिन इस्तेमाल से पहले जान लें ये Side effects

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों जैसे- डेंगू, मलेरिया, मौसमी फ्लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मॉनसून के बाद खास भौगोलिक क्षेत्रों में फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने की जरूरत है. दुविधा होने की स्थिति में सरकार ने कोविड-19 और मौसमी इन्फ्लूएंजा दोनों की जांच कराने की सलाह दी है.

बच्चों और बुजुर्गों को फ्लू का खतरा अधिक

हमारे देश में सर्दियों में वायरस इंफेक्शन और एलर्जी के कारक बनते हैं. इससे खांसी-जुकाम, सिरदर्द, बुखार जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. नेशनल सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी इंर्फोमेशन (एनसीबीआइ) के अनुसार, 2019 में भारत में लगभग 28,798 लोग मौसमी फ्लू से प्रभावित थे और करीब 1220 लोगों की मौत हुई थी. फ्लू का ज्यादा खतरा 5 साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को है. बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. इसके कारण मौसमी फ्लू का खतरा ऐसे लोगों में अधिक होता है.

Also Read: Navratri 2020: इस नवरात्रि घर में ही बनाकर खाएं सिंघारे की पूड़ी से मखाना खीर तक, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग, शरीर रहेगा ऊर्जावान
ऐसे करें कोरोना और फ्लू में फर्क

  • सामान्य सर्दी-जुकाम जहां एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, जबकि इन्फ्लूएंजा जैसे वायरल फ्लू लंबे समय तक रहते है. इससे फेफड़े प्रभावित होते हैं. मौजूदा समय में कोरोना और फ्लू के लक्षण लगभग एक समान हैं. बावजूद इसके इनके लक्षणों में कुछ असमानताएं हैं, जिससे इनमें फर्क किया जा सकता है.

  • फ्लू बिना किसी के संपर्क में आये वातावरण में मौजूद वायरस या सर्दी लगने से होता है. वही, कोरोना का संक्रमण किसी वस्तु या व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण होता है.

  • फ्लू में नाक बहना शुरू हो जाता है और बाद में गला जाम हो जाता है, जबकि कोरोना व्यक्ति के गले में ड्राई कफ बनाता है. यह बाद में फेफड़ों तक पहुंच जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है.

  • फ्लू में बुखार के साथ जुकाम, छींक आना, नाक बहना, सिरदर्द, खांसी, गला खराब हो जाता है. कोरोना में बुखार के साथ सूखी खांसी होती है, जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है.

  • दवा लेने पर फ्लू 3-4 दिन में कम हो जाता है, जबकि कोरोना के लक्षण 3-4 दिन में बढ़ने लगते हैं.

  • फ्लू में बुखार के साथ खांसी, बदन और सिर में असहनीय दर्द, उल्टियां भी हो सकती हैं. वहीं, कोरोना में उल्टियां नहीं आती.

Also Read: Iodine की कमी से हो सकती है ये गंभीर बीमारियां, जानें इस नवरात्र कैसे और कितनी मात्रा में करें नमक का सेवन

डॉक्टर से जरूर लें परामर्श : फ्लू के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें. कोरोना की आशंका को दूर करने के लिए कोविड-19 संक्रमण की जांच कराएं. बुखार के लिए रोगी को पैरासिटामोल, एस्पिरीन जैसी एंटी-वायरल दवाइयां दी जाती हैं. समय पर दवा की डोज लें. आराम करें और डिहाइड्रेटेड रहें.

फ्लू वैक्सीन : फ्लू वैक्सीन की डोज सर्दियां शुरू होने से पहले दी जाती है, ताकि फ्लू का खतरा कम हो सके. शरीर में एंटीबॉडी विकसित होने में लगभग दो सप्ताह लगते हैं. फ्लू वैक्सीन तीन तरीके से दी जाती है – फ्लू शॉट्स इंट्राडर्मल, नोजल स्प्रे और फ्लूजोन हाई डोज टैबलेट. हालांकि, कुछ लोगों में इंजेक्शन वाली जगह के आस-पास सूजन, लालिमा व खुजली होती है. ये समस्याएं 4-5 दिनों में खत्म हो जाती हैं.

किसे लेनी चाहिए फ्लू वैक्सीन

  • कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसकी डोज लें.

  • 65 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को.

  • 6 माह से 7 साल तक के बच्चे को इसकी जरूरत.

  • हार्ट डिजीज, डायबिटीज, अस्थमा, सीओपीडी, मोटापा जैसे रोगों से ग्रसित लोगों को.

  • गर्भवती महिलाओं या केयरहोम में रहने वाले लोगों को.

  • सोशल या हेल्थकेयर वर्कर जरूर लें फ्लू शॉट्स.

  • बीमार व्यक्ति की देखभाल करने वाले लोगों को.

बरतें सावधानियां

बदलते मौसम में ठंड से बचना चाहिए. घर या कार में यात्रा करते समय एसी से परहेज करें. प्रोटीन व मिनरल्स से भरपूर डाइट लें. तरल पदार्थो का सेवन ज्यादा करें. ठंडा पेय पदार्थ , सॉस, खट्टी चीजें, चाट, चटनी जैसे फूड्स से परहेज करें. इससे गला खराब होने और फ्लू का खतरा बढ़ सकता है. पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता का ध्यान रखें. सर्दी-जुकाम होने पर नाक-मुंह को ढक कर रखें. डिस्पोजेबल नेपकिन से नाक साफ करें. अपने हाथों को धोएं या सैनिटाइजर से साफ करें.

बातचीत व आलेख : रजनी अरोड़ा

Note : उपरोक्त जानकारियां केवल जानकारी के लिए है. इसे अपनाने या छोड़ने से पहले इस मामले के जानकार डॉक्टर या डाइटीशियन से जरूर सलाह ले लें.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें