19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:17 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Aurangabad, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: औरंगाबाद में गठबंधन के पक्ष में परिणाम, जानें कौन कहां से जीते

Advertisement

Aurangabad, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (औरंगाबाद चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आ गये हैं. औरंगाबाद जिले की बात करें तो यहां महागठबंधन का कब्जा रहा है. यहां के सात विधानसभा सीटों गोह, औरंगाबाद, ओबरा, गुरुआ, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा के नतीजों में महागठबंधन को अधिकतर सीटें मिली हैं. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद में महागठबंधन का जलबा 

- Advertisement -

औरंगाबाद जिले की एक भी सीट राजग नहीं जीत पाया.

6 सीटों पर आया परिणाम 

1-नवीनगर से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह 20हजार से अधिक मतों से जीते.

2-गोह से राजद के भीम सिंह यादव 20 हजार से अधिक मतों से जीते

3-कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम जीते

4-रफीगंज से राजद के नेहलुदीन जीते

5-ओबरा से राजद के ऋषि कुमार जीते

6-औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह लगभग 2000से जीते

औरंगबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर 4300 से आगे

भाजपा के रामाधार सिंह पीछे चल रहे हैं.

नवीनगर से राजद प्रत्यशी विजय कुमार 19000 से आगे

जदयू के वीरेंद्र कुमार पीछे चल रहे हैं.

ताजा रुझान

1-औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर 26 राउंड में 6000से आगे

2-नवीनगर से राजद के विजय कुमार 14हजार से आगे

3-रफीगंज से राजद के नेहलुदीन 10हजार से आगे

4-ओबरा से राजद के ऋषि कुमार 9900 से आगे

5-कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम 6000से आगे

6-गोह से राजद के भीम यादव 11000से आगे

224- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के मोहम्मद नेहालुद्दीन प्रमोद कुमार सिंह(स्वतंत्र अभ्यर्थी) 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
223- औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह भाजपा के रामाधार सिंह से 1400 वोटों सेआगे चल रहे हैं.
222- कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के राजेश कुमार श्रवण भुइयां(बसपा) से 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं.
221- नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के डब्लु सिंह जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह से 12000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
220- ओबरा विधान सभा क्षेत्र से लोजपा के प्रकाश चन्द्र राजद के ऋषि कुमार से 700 वोटों से आगे चल रहे हैं.
219 – गोह विधानसभा क्षेत्र से राजद के भीम कुमार सिंह भाजपा के मनोज कुमार सिंह से 7600 वोटों से आगे चल रहे हैं.
14 राउंड की समाप्ति के बाद औरंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर 2720 वोट से आगे
5 राउंड के मतगणना के बाद कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश कुमार 2900 से आगे
9 राउंड समाप्त, औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद 3200से आगे
गोह विधानसभा क्षेत्र से 3 राउंड के बाद राजद के भीम सिंह 3000 से आगे
5 राउंड के मतगणना के बाद औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर 1443 वोट से आगे
कुटुम्बा से कांग्रेस के राजेश राम पहले राउंड में 149 वोट से आगे
ओबरा में लोजपा के प्रकाश चंद्रा आगे
रफीगंज से राजद के नेहलुदीन आगे
नवीनगर से राउंड-1 ने राजद के डब्लू सिंह 821 वोट से आगे
राउंड-3 के मतगणना ने औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर 600वोट से आगे
कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह पीछे

अब तक की मतगणना में औरंगाबाद विधानसभा सीट पर, बीजेपी के रामाधार सिंह बढ़त बनाये हुए, कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह पीछे चल रही है. औरंगाबाद विधानसभा सीट पर सबसे तेज़ बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहे. पहले राउंड में औरंगाबाद विधानसभा से भाजपा के रामाधार सिंह 943 वोट से आगे. रामाधार को 2243 व आनंद को 1302

औरंगाबाद विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण

यह सीट 1951 में ही वजूद में आई थी. 1951 और 1957 में कांग्रेस के प्रियब्रत नारायण सिन्हा जीते थे. इसके बाद 1962 में ब्रिज मोहन सिंह जीते थे. 1967 में एस सिंह, 1969 में सरयू सिंह, 1972 में ब्रिज मोहन सिंह, 1977 व 1980 में राम नरेश सिंह जीते थे. 1985 और 1990 में कांग्रेस के ब्रिज मोहन सिंह जीते.

वोटों की गिनती शुरू

सुबह आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. कुछ देर में आयेगा रुझान.

चंद मिनटों बाद शुरू होगी गिनती

औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा के लिए मतों की गिनती कुछ ही देर में सिन्हा कॉलेज में शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना कक्ष से बाहर तक पुलिस छावनी में बदल दिया हैं. वही पूरे शहर में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया हैं. सुरक्षा व्यवस्था का कमान एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सभाल रखे हैं, जो डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ पूरे शहर का जायजा ले रहे हैं.

ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए 14 टेबल

अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए ओबरा विधानसभा क्षेत्र हेतु 14 टेबल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक आरओ टेबल होगा और एक पोस्टल बैलट गिनने के लिए टेबल है. सबके लिए एक-एक मतगणना एजेंट होंगे. इस कारण प्रत्येक प्रत्याशी को 16 मतगणना एजेंट बहाल करना है. ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम की मतगणना करने के लिए 32 राउंड चलेगा.

औरंगाबाद के सभी सीटों पर कड़ी टक्कर

  • ओबरा: जदयू के सुनील कुमार, राजद से पूर्व मंत्री कांति सिंह के बेटे ऋषि और लोजपा के डॉ. प्रकाश चंद्र के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

  • गोह: भाजपा के सीटिंग विधायक मनोज शर्मा और राजद के भीम सिंह के बीच सीधी टक्कर है. जदयू छोड़ रालोसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. रणविजय सिंह इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए हैं.

  • रफीगंज: यहां जदयू के सीटिंग विधायक अशोक कुमार सिंह और राजद के पूर्व विधायक मो. नेहालुउद्दीन के बीच सीधी भिड़ंत है.

औरंगाबाद के सभी सीटों पर कड़ी टक्कर

  • औरंगाबाद: कांग्रेस के सीटिंग विधायक आनंद शंकर और भाजपा के चार बार विधायक रहे रामाधार सिंह के बीच सीधी भिड़ंत है.

  • कुटुम्बा: यहां कांग्रेस के सीटिंग विधायक राजेश कुमार और हम के प्रत्याशी श्रवण भुइयां हैं. भुईंया चर्चित चेहरा नहीं हैं, यह कांग्रेस की एडवांटेज है.

  • नवीनगर: यहां जदयू के सीटिंग विधायक बीरेन्द्र सिंह और राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बीच सीधी भिड़ंत है.

Gurua Vidhan sabha Chunav: गुरुआ विधानसभा

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने निवर्तमान विधायक राजीव नंदन को चुनाव में उतारा है. उधर, राजद के विनय कुमार यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है. इनके अतिरिक्त कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2015 के चुनाव जदयू के रामचंद्र प्रसाद को हराकर भाजपा के राजीव नंदन ने जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में उनका मुकाबला मजबूत महागठबंधन से था. इस बार बदले समीकरण में भाजपा के लिए यह सीट बचाने की चुनौती होगी.

Posted by: Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें