अभिनेत्री निया शर्मा सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. इस बार निया अपनी ऑनस्क्रीन मां अंचित कौर के साथ हॉट पोज देती नजर आ रही हैं, आपको बता दें जमाई राजा 2 की शूटिंग के दौरान निया शर्मा सेट पर केक कट करती नजर आईं हैं. कुछ देर पहले ही निया शर्मा ने एक के बाद एक अपनी बिकिनी फोटो सेशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयरकिया है. इसके अलावा निया शर्मा ने अपनी ऑनस्क्रीन मां अंचित कौर की बिकिनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. लोगों को इनकी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और इन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
![निया शर्मा ने अपनी ऑनस्क्रीन मां अंचित कौर के साथ Bold Photoshoot करवाकर सोशल मीडिया पर लगाई आग, Viral हो रही हैं Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/d94091b2-1b03-48b5-8e35-bc04802faf94/nia_sharma_anchit_kaur_instagram_2.jpg)
हाल ही शेयर किया था ब्लैक आउटफिट में अपनी तस्वीरें
निया शर्मा ने पिछले दिनों समंदर के किनारे अटखेलियां खेलते हुए ब्लैक आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. निया शर्मा गोवा में वेकेशन पर थीं. इस बीच उन्होंने समंदर किनारे ब्लैकआउट में बेहद हॉट फोटोज शेयर की थीं. जिन्हें देखकर दर्शकों ने ढेर सारे कमेंट और रिएक्शन दिए थे.
![निया शर्मा ने अपनी ऑनस्क्रीन मां अंचित कौर के साथ Bold Photoshoot करवाकर सोशल मीडिया पर लगाई आग, Viral हो रही हैं Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/5a1fe1b7-f658-4053-a705-48c1b22aad70/nia_sharma_anchit_kaur_instagram_1.jpg)
कई बार अपनी तस्वीरों के कारण ट्रोल हुई हैं निया
निया ने अपने जन्मदिन पर केक काटा था, जिसके आकार के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. एक बार निया ने अपनी तस्वीरों को शेयर करने के बाद कैप्शन लिखा था, ‘देखो, अब ड्रामा शुरू मत करना और फिर कहो कि इससे नफरत है’
निया ने ऐसे की अपनी कैरियर की शुरूआत
निया ने अपने करियर की शुरुआत 2010 से की थी. निया शर्मा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हज़ारो में मेरी बेहना है’ में ‘मानवी’ का किरदार अभिनय किया था. उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में ‘रोशनी’ के रूप में भी लीड रोल का अभिनय किया था। निया की एक्टिंग को लोगो ने बहुत सराहा है और उन्हें बहुत प्यार भी दिया है.
निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था और 5 फाइनलिस्ट में से एक में खुदको शामिल भी किया था। निया शर्मा ने वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ से लोकप्रियता हासिल करनी शुरू की थी.
Posted By: Shaurya Punj