Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) हृदीप पी जनार्दनन शनिवार (5 दिसंबर, 2020) को भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव एवं रंथु उरांव के गांव पहुंचे. परिजनों से मुलाकात की. एसपी ने परिजनों से कहा कि आप अपने नक्सली बेटों को सरेंडर करने के लिए दबाव बनाये. नहीं तो कभी भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों नक्सली मारे जायेंगे. पुलिस नहीं चाहती कि आपके घर का बेटा, भाई व पति मुठभेड़ में मारा जाये. इसलिए बुद्धेश्वर एवं रंथु सरेंडर करते हैं, तो वे मुख्यधारा से जुड़ते हुए परिवार के साथ रह सकते हैं.
यहां बता दें कि 15 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव का गांव बड़ा खटंगा है, जबकि 5 लाख के इनामी नक्सली रंथु उरांव का गांव कुल्ही है. एसपी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दोनों गांव पहुंचे. जहां दोनों नक्सली के परिजनों से एसपी ने बात की. गांव के लोगों को भी जागरूक किये.
एसपी से बातचीत के क्रम में परिवार के लोगों ने बताया कि कई महीनों से बुद्धेश्वर एवं रंथु से मुलाकात नहीं हुई है. दोनों नक्सली गांव एवं घर नहीं आते हैं. परिजनों की बात सुनने के बाद एसपी ने कहा कि अगर दोनों नक्सली घर नहीं आते हैं, तो परिजन संपर्क साधे और दोनों को सरेंडर करने के लिए दबाव बनाये. एसपी ने कहा कि गलत करने वालों का अंजाम बुरा होता है और समाज के लिए काम करने वाले लोगों की पहचान बेहतर इंसान के रूप में होती है. इसलिए दोनों नक्सली सरेंडर करें, तो समाज में रहने का अधिकार मिलेगा. मौके पर एएसपी बीके मिश्रा, सीआरपीएफ के अजीत सिंह नेगी, पुलिस बल के जवान, सीआरपीएफ के जवान थे.
Also Read: गाय की नई नस्ल तैयार कर रहे हैं धौनी, झारखंड के किसानों को मुफ्त में देने की है योजनागुमला एसपी ने कहा कि भाकपा माओवादी हो या फिर पीएलएफआई, जेजेएमपी सभी उग्रवादी एवं अपराधी संगठन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. हर दिन माओवादियों के खिलाफ अभियान चल रही है. पुलिस प्रयास कर रही है कि जो लोग मुख्यधारा से भटक गये हैं. उनके परिजनों से संपर्क कर नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहना है, ताकि मुख्यधारा से भटके लोग समाज के बीच रह सके.
![इनामी नक्सलियों के परिजन से मिले गुमला एसपी, बेटों को सरेंडर करने की दी नसीहत 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/8c6102e1-33ed-4c7e-91a4-9861c48c1c22/Gumla_Sp_2_A.jpg)
गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ आंजन, कुल्ही, मड़वा एवं खटंगा गांव में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान गांव की वृद्ध महिला एवं पुरुषों को उनकी जरूरत के अनुसार कपड़ा उपलब्ध कराया. महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को धोती, गमच्छा तथा लुंगी दिया गया. इसके अलावा युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. बच्चों के बीच कॉपी, पेन एवं चॉकलेट बांटा गया.
एसपी ने कहा कि गांव में आज भी गरीबी है. बहुत से लोग गरीबी के कारण जरूरत के समान खरीद नहीं पाते हैं. इसलिए गुमला पुलिस जब भी अभियान में निकलती है, तो गांव के लोगों की जरूरत की सामग्री लेकर गांव पहुंचती है, ताकि लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री मिल सके. एसपी ने कहा कि ठंड को देखते हुए कई लोगों को कंबल दिया गया है. युवाओं को फुटबॉल दिये हैं, ताकि वे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके.
Posted By : Samir Ranjan.