24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 04:48 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जदयू नेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, कार लेकर भागने वाले चालक सहित दो को पुलिस ने दबोचा

Advertisement

खगड़िया के पप्पू भगत हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में नामजद अभियुक्त टिंकू यादव का बहनोई पीरपैंती के खवासपुर का रहने वाला प्रेम रंजन यादव और हत्यारों को एक्सयूवी कार से लेकर भागने वाला चालक पीरपैंती के ही मधुवन टोला का रहने वाला कैलाश यादव शामिल है. मामले में दोनों अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हत्याकांड का राज खोलने को लेकर हुई गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया के पप्पू भगत हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में नामजद अभियुक्त टिंकू यादव का बहनोई पीरपैंती के खवासपुर का रहने वाला प्रेम रंजन यादव और हत्यारों को एक्सयूवी कार से लेकर भागने वाला चालक पीरपैंती के ही मधुवन टोला का रहने वाला कैलाश यादव शामिल है. मामले में दोनों अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हत्याकांड का राज खोलने को लेकर हुई गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

इस दौरान उन्होंने घटना के दिन से लेकर अब तक पुलिस द्वारा मामले में की गयी कार्रवाई सहित मामले में जब्त सामान की जानकारी और दर्ज किये गये दो कांडों की जानकारी भी दी. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर तीन नंबर गुमटी के समीप शुक्रवार यानी 4 दिसंबर को हथियारबंद अपराधियों ने खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित बंदेहरा गांव के मुखिया पति सह जदयू नेता राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. अबतक की पुलिस जांच में कुल 15-17 लोगों के हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आयी है.

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 4 दिसंबर की शाम में हुई गोली की घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. इसमें बंदेहरा गांव के मुखिया पति राजेश कुमार रमण और हत्याकांड में शामिल मुंगेर के हर्दियाबाद निवासी रतन साह की मौत हो गयी थी. कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके सुधांशु, जोगसर ओपी प्रभारी एसआइ अजय कुमार अजनबी, औद्योगिक थानाध्यक्ष एसआइ राज रतन, पीरपैंती थानाध्यक्ष एसआइ राकेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष एसआइ ब्रजेश कुमार, बाइपास टीओपी प्रभारी एसआइ अमित कुमार, डीआइयू प्रभारी एसआइ कौशल कुमार भारती सहित डीआइयू के कर्मियों और चीता दल के जवानों को शामिल किया गया है.

उक्त घटना की जांच करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से भागने वाली एक्सयूवी कार (बीआर 10 वी 0005) की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की. उक्त एक्सयूवी कार के खवासपुर में रहने वाले नामजद अभियुक्त टिंकू यादव के बहनोई और गांव के डीलर प्रेम रंजन यादव के घर घटना से पहले और घटना के बाद आने की जानकारी मिली.

Also Read: मुंगेर से मिले AK-47 मामले में NIA ने गया में मारा छापा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने गांव में ही छापेमारी कर पहले प्रेम रंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार को देवघर रूट से बरामद कर लिया. कार लेकर भाग रहे चालक कैलाश यादव की भी गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ के दौरान प्रेम रंजन यादव ने बताया कि घटना से ठीक एक दिन पहले हत्याकांड में शामिल कौशल यादव, बबलेश यादव और भागलपुर शहरी क्षेत्र के रहने वाले दो अन्य युवक उनके घर आये थे. जहां उन्होंने हत्याकांड की योजना बनायी.

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कौशल और बबलेश दोबारा उनके घर पहुंचे. जहां वे रात भर रुकने के बाद सुबह भाग गये. वहीं कौशल और बबलेश के कहने पर उन्होंने चालक कैलाश यादव से कार को देवघर भेजा था. प्रेम रंजन यादव ने इस बात की भी पुष्टि की है कि टिंकू सहित कई अन्य अपराधी घटना के षडयंत्र में शामिल हैं. पुलिस को उसने हत्याकांड से जुड़े कई अन्य लोगों के भी नाम बताये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें