BREAKING NEWS
बंगाल में BJP-TMC के बीच सियासी संग्राम, कोलकाता से दिल्ली तक हंगामा, देखिए वीडियो
बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने ‘मिशन बंगाल’ की तैयारी तेज कर दी है. एक दिन पहले गुरुवार को डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है. घटना के बाद गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इन सबके बीच बीजेपी नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर बड़ा बयान दे डाला है. दरअसल, बंगाल के सियासी पिच पर डायलॉग्स की डिलीवरी जारी है. बीजेपी बंगाल के महासचिव नेता सायंतन बसु ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर ममता सरकार को घेरा. बयान दिया है कि ‘अगर को मारोगे तो हम चार मारेंगे.’ उनका बयान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास के बाहर पोती गई कालिख के बाद आया. बीजेपी नेता सायंतन बसु का कहना है ‘अभी तो शुरुआत हुई है.’
ऑडियो सुनें