22.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:40 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बाघमारा में स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर फिर हुआ हमला, गोली- बम चले

Advertisement

Jharkhand news, Dhanbad news (बाघमारा) : BCCL ब्लॉक 2 क्षेत्र से स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर राजेंद्र स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों पर बुधवार को दोपहर 3:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने फिर से हमला किया. 3 बाइक पर पहुंचे 7-8 अपराधियों ने कंपनी कर्मियों को निशाना बनाते हुए 3 राउंड फायरिंग की. 2 बम भी फेंके गये. संयोग से गोली किसी को नहीं लगी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand news, Dhanbad news (बाघमारा) : BCCL ब्लॉक 2 क्षेत्र से स्क्रैप उठाव में रंगदारी को लेकर राजेंद्र स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों पर बुधवार को दोपहर 3:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने फिर से हमला किया. 3 बाइक पर पहुंचे 7-8 अपराधियों ने कंपनी कर्मियों को निशाना बनाते हुए 3 राउंड फायरिंग की. 2 बम भी फेंके गये. संयोग से गोली किसी को नहीं लगी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये.

सूचना मिलते ही बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, प्रशिक्षु दरोगा मानस कुमार साधू, सीआइएसएफ क्यूआरटी टीम एवं आसूचना बल के राजेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर ज्योति कुमार दल बल के साथ पहुंचे. मजदूरों से घटना के बाबत पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से 8 बोर का एक खोखा एवं एक जिंदा बम बरामद किया है. बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.

इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने अज्ञात के खिलाफ गोली एवं बम चलाने तथा पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में लिखित शिकायत की है. बाघमारा थानेदार संतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से एक खोखा एवं जिंदा बरामद किया गया है.

Also Read: DVC को कोयला उत्खनन के लिए जमीन नहीं देने का सदर प्रखंड के 7 हजार ग्रामीणों का एलान, विस्थापन का सता रहा डर
7 दिसंबर को भी हुआ था हमला

मालूम हो कि इससे पूर्व 7 दिसंबर, 2020 को स्क्रैप उठाव में रंगदारी को मजदूरों के साथ नकाबपोश अपराधियों ने मारपीट और फायरिंग की थी. मामले में कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव के आवेदन पर बाघमारा थाना में तेलोटांड़ निवासी विशु चक्रवती, सिनीडीह के चंडी गयाली एवं मधुबन थाना क्षेत्र के शेख डब्लू के खिलाफ जान मारने की नीयत से फायरिंग करने, मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने तथा स्क्रैप उठाने के एवज में प्रति टन 2000 रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया था. पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

कैसे हुई घटना

स्क्रैप उठाव कर रही गुजरात के भावनगर की राजेंद्र स्टील कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे 3 बाइक पर सवार 7-8 नकाबपोश अपराधी कार्यस्थल पर पहुंचे. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि अशोक सिंह, मनोज कुमार के साथ ट्रक (PB 65P 7588 तथा PB 65AP 6388) पर क्रेन से स्क्रैप लोहा लोड करवा रहे थे. स्क्रैप को पंजाब भेजा जाना था. अपराधियों ने बिना इजाजत स्क्रैप उठाव नहीं करने की धमकी देते हुए तीनों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पथराव करते हुए 2 बम भी फेंके. संयोग गोली एवं बम किसी को नहीं लगी. स्क्रैप कटिंग कर रहे गोरखपुर (यूपी) के 12 मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटनास्थल पर तैनात CISF राजेश राम ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को ललकारते हुए पत्थर फेंका. इसके बाद अपराधी भाग गये.

कंपनी प्रतिनिधि ने मांगी थी सुरक्षा

7 दिसंबर, 2020 को हुई फायरिंग की घटना के बाद कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने सिटी एसपी, बाघमारा एसडीपीओ, सीआइएसएफ के डीआइजी को आवेदन देकर स्क्रैप उठाव में सुरक्षा देने की मांग की थी. इसके बाद एसडीपीओ ने सुरक्षा का भरोसा देते हुए 13 दिसंबर से स्क्रैप उठाव शुरू करवाया था. पुलिस द्वारा कार्यस्थल पर गश्त लगायी जा रही थी, इसके बावजूद बुधवार को दोबारा हमले की घटना हुई.

Also Read: संताली आर्टिस्ट का सोशल प्लेटफार्म पर धमाल, ट्रेंड में है दुमका में बना प्रोमोशनल वीडियो का टीजर
340 टन स्क्रैप उठाव के लिए हुआ है टेंडर

ब्लॉक 2 क्षेत्र में पीएंडएच 98 एवं 88 नंबर शॉवेल मशीन के 340 टन स्क्रैप उठाव के लिए एमएसटीसी द्वारा टेंडर निकाला गया था. 14 अगस्त को गुजरात की राजेंद्र स्टील कंपनी को टेंडर मिला था. 16 अक्तूबर को कंपनी को वर्क ऑर्डर मिला. 6 नवंबर से कंपनी मालिक राजेंद्र प्रसाद यादव ने स्क्रैप उठाव के लिए BCCL के प्रतिनियुक्त अधिकारी ओम प्रकाश पांडेय की देखरेख में कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव के माध्यम से जामाडोबा के 13 मजदूरों को लगा कर स्क्रैप कटिंग का काम शुरू किया था. अब तक 2 ट्रक स्क्रैप पंजाब भेजा गया है. 7 दिसंबर, 2020 को फायरिंग की घटना के बाद काम बंद हो गया. घटना से भयभीत झरिया एवं जमाडोबा के मजदूरों ने काम छोड़ दिया. दूसरे स्थानों से मजदूरों को बुला कर 13 नवंबर से फिर से काम शुरू किया गया था.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें