Australia vs India, 2nd Test : आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने पूरी सूझबूझ के साथ ना सिर्फ बैटिंग की बल्कि अपनी लीडरशिप की क्षमता को भी दिखाया जिसकी बदौलत उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की तरह यह उपलब्धि हासिल की और भारतीय क्रिकेट के दूसरे ऐसे कप्तान बने, जिसके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
![धौनी के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने जिसने किया ये कमाल... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/f23d7671-1095-4081-91db-6c0dd7983c5f/EqYLfh0U0AECgMb.jpg)
महेंद्र सिंह धौनी ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती तीन मैच जिसमें वे कप्तानी कर रहे थे, उनमें लगातार जीत दर्ज की थी. अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी कप्तानी में लगातार तीन टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है और वे भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी के बराबर जाकर खड़े हो गये हैं. वे धौनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में करियर के पहले तीनों मैच जीते हों.
![धौनी के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने जिसने किया ये कमाल... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/57842908-2c17-4571-a9c7-b1df710d8241/dhoni.jpg)
महेंद्र सिंह धौनी से पहले यह रिकॉर्ड कोई नहीं बना पाया था, अब अजिंक्य रहाणे यह कमाल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. इन तीन मैचों में से दो आस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में मिली है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह पहले टेस्ट मैच में मिली हार को भुलाकर खेला, वह काबिलेतारीफ है और इसका श्रेय नि:संदेह कप्तान अजिंक्य रहाणे को जाता है.
![धौनी के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने जिसने किया ये कमाल... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/16593c1c-6d7d-4354-b66c-8204a7f4a64f/EqYEoUoXMAAlnXJ.jpg)
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कोहली ना सिर्फ एक बेहतरीन कप्तान हैं बल्कि उनके बल्ले से भी टीम इंडिया को काफी सपोर्ट मिलता है. अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाने के साथ पहली पारी में शतक भी जड़ा.
Posted By : Rajneesh Anand