17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:39 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एनएन त्रिपाठी को बीरभूम का एसपी बनाने पर उठाए सवाल, पूछा- सरकार से सलाह ली गई थी?

Advertisement

west bengal election 2021 tmc rajyasabha mp Derek o brien asked questions on making ips Nagendra Nath Tripathi the SP of Birbhum : बंगाल चुनाव में एक के बाद एक आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इन अधिकारियों का ट्रांसफर चुनाव आयोग कर रहे हैं. सोमवार को 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया जिनमें एक आईपीएस अधिकारी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी भी है. नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को बीरभूम जिले का एसपी बनाये जाने पर टीएमसी ने आपत्ति जतायी है. टीएमसी के राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बंगाल चुनाव 2021: बंगाल चुनाव में एक के बाद एक आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इन अधिकारियों का ट्रांसफर चुनाव आयोग कर रहे हैं. सोमवार को 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया जिनमें एक आईपीएस अधिकारी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी भी है. नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को बीरभूम जिले का एसपी बनाये जाने पर टीएमसी ने आपत्ति जतायी है. टीएमसी के राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

डेरेक ओ ब्रायन ने सवाल पूछते हुए अपना जवाब भी साथ में दिया है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर चुनाव आयोग के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है. डेरेक ने आदर्श आचार संहित को मोदी आचार संहिता बताया है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट में लिखा है , ईसी- एक्सट्रीमली कोम्प्रोमाइज्ड (अत्यधिक समझौता). चुनाव आयोग ने चुनाव से 48 घंटे पहले और आदर्श (मोदी) आचार संहिता लागू होने के लगभग 45 दिन बाद 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

नगेंद्र नाथ त्रिपाठी (एनएन त्रिपाठी), उसी व्यक्ति को, जो नंदीग्राम का प्रभारी बनाया गया था, अब बीरभूम में ट्रांसफर कर दिया गया है. क्या राज्य सरकार से सलाह ली गई थी? बिल्कुल नहीं. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर यह बताने की कोशिश की है बीजेपी के लिए नगेंद्र नाथ त्रिपाठी का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को हाॅटसीट नंदीग्राम की कमान सौंपी गयी थी. वहां चुनाव होने के बाद अब टीएमसी के गढ़ बीरभूम की कमान नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को सौंपी गयी है.

Also Read: बंगाल में AIMIM ‘वोटकटवा’ और BJP की बी-टीम, सागरदिघी में ममता ने ‘ओवैसी’ को कह डाला ‘दलाल’

बीरभूम में बीजेपी सेंध लगाने की तैयारी में है. नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को बीरभूम का एसपी बनाया गया है जबकि चुनाव से पहले ही 22 जनवरी को बीरभूम जिले के एसपी श्याम सिंह का तबादला राज्य सरकार ने की थी. उनकी जगह कोलकाता से डीसी साउथ मिराज खालिद को बीरभूम जिले का एसपी बनाया गया था. अब फिर बीरभूम जिले के एसपी के ट्रांसफर पर टीएमसी ने सवाल खड़ा किया है.

नगेंद्र नाथ त्रिपाठी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो अपने ‘सिंघम’ इमेज के कारण हमेशा चर्चा में रहे हैं. कोलकाता में चुनाव के दौरान ही उनके बारे में सभी को पता चला था. दरअसल, कोलकाता पुलिस में उनकी एंट्री 2016 में हुई थी. कोलकाता पुलिस में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के डीसी डीडी (2) बनाये गये थे. 2016 में विधानसभा चुनाव के दौरान कोलकाता के मशहूर मिठाई विक्रेता को थप्पड़ जड़कर वो ममता सरकार का कोप भाजन बने थे.

Also Read: अब ‘डिजिटल मोड’ में प्रचार, PM मोदी के लिए ‘अपार जनसमूह’ का जिक्र करना भी मुश्किल, ममता भी नहीं करेंगी रैली

थप्पड़ जड़ने के मामले में ममता सरकार ने नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को कंपलशरी वेटिंग में भेज दिया था. काफी समय बाद उन्हें फिर पोस्टिंग दी गयी थी. इस बार विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग ने नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को चुनावी कमान सौंपी है. अब देखना यह आठवें चरण में बीरभूम की वोटिंग में नगेंद्र नाथ त्रिपाठी की भूमिका क्या रहती है? मालूम हो कि आठवें चरण 29 अप्रैल को बीरभूम में वोटिंग होने वाली है. आठवें चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसका रिजल्ट 2 मई को आयेगा.

Posted by : Babita Mali

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें