![साड़ी में स्टार नारी: भोजपुरी फिल्मों की ‘कंप्लीट वुमनिया’, साड़ी वाली लुक में दिखती हैं हॉट और दिलकश 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/989dc78f-411e-4308-b6a1-362b2173b138/133358474_839937703512303_3864404761867021617_n.jpg)
सुपरस्टार मोनालिसा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी अदाओं की फैंस तारीफ करना नहीं भूलते हैं. सोशल मीडिया पर साड़ी पहने मोनालिसा की कई पिक्चर वायरल हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले मोनालिसा ने साड़ी में फोटो डालकर फैंस को चौंका दिया था. उनकी तसवीर को देखकर आपको भी एक कंप्लीट एक्ट्रेस का चेहरा दिखने लगेगा. सही मायनों में मोनालिसा ट्रेडिशनल लुक में भी कंपोज्ड हैं.
![साड़ी में स्टार नारी: भोजपुरी फिल्मों की ‘कंप्लीट वुमनिया’, साड़ी वाली लुक में दिखती हैं हॉट और दिलकश 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/cc082a39-3ca4-40a6-aad6-a5342d239545/131993202_3539447596133947_7742933166706248428_n.jpg)
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस संभावना सेठ छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं. अमूमन मॉर्डन आउटफिट्स में दिखने वाली संभावना का साड़ी लुक भी बेहद खास है. इंस्टाग्राम पर संभावना सेठ साड़ी लुक में नजर आ चुकी हैं. उनकी फोटो फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
![साड़ी में स्टार नारी: भोजपुरी फिल्मों की ‘कंप्लीट वुमनिया’, साड़ी वाली लुक में दिखती हैं हॉट और दिलकश 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/ad7f23b8-a9cc-49ed-a0bb-24b0dc92ffe4/118207832_331056781350370_4224511471682988400_n.jpg)
हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखने वाली काजल राघवानी भी साड़ी में बेहद खास दिखती हैं. कई मौकों पर काजल राघवानी साड़ी में दिख चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी कई फोटोज में साड़ी में दिखी हैं. उनका लुक एक कंप्लीट वूमेन जैसा है.
![साड़ी में स्टार नारी: भोजपुरी फिल्मों की ‘कंप्लीट वुमनिया’, साड़ी वाली लुक में दिखती हैं हॉट और दिलकश 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/7a56bf9d-868b-41b2-aece-468787f97369/131978655_454585492203100_862316302535457077_n.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने वाली सुपरस्टार रानी चटर्जी भी साड़ी लुक में जंचती हैं. उनकी साड़ी लुक वाली कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं. फोटोज में रानी एक कंपोज्ड, सेन्सुअल एंड केयरिंग पर्सनैलिटी के रूप में दिखती हैं. फिल्मों में भी रानी चटर्जी साड़ी में एक आम भारतीय नारी के किरदार में दिख चुकी हैं. आज के दौर में मॉर्डन आउटफिट्स में एक्ट्रेस ज्यादा दिखती हैं. लेकिन, साड़ी में इन सुपरस्टार एक्ट्रेस का लुक भी खास, दिलकश और सबसे अलग होता है.
Posted : Abhishek.