Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Pawri Girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना Dananeer Mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें
Advertisement
Dananeer Mobeen viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की दनानीर मुबीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर इंटरनेट की दुनिया में कई मीम भी बनाए गए. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी लड़की कहती है, ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है.’ दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं. दनानीर मुबीन सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर दनानीर के मुबीन के साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बीबीसी दनानीर मुबीन ने बताया है कि, 'मैं अपने दोस्तों के साथ नथिया गली खैबर पख़्तूनख़्वां (पाकिस्तान) घूमने गई थीं. हम खाना खाने के लिए के साथ एक जगह पर रुकी थीं. दानानीर के मुताबिक अचानक ही अपना मोबाइल फोन निकालकर दोस्तों के साथ वीडियो बना लिया. दनानीर के मुताबिक कि वो इस तरह से बात नहीं करती हैं बस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इस तरह से बोला था.