Bhumi Pednekar down emotional post for sushant singh rajput : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनका मुस्कुराता चेहरा फैंस याद कर इमोशनल हो जाते है. सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें याद कर भावुक हो जाते है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने सुशांत को याद कर उनकी कई सारी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सुशांत को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तसवीरें शेयर की है. ये तसवीरें उन्होंने फिल्म ‘सोनचिड़िया’ की रिलीज की दूसरी सालगिरह होने पर पोस्ट की है. भूमि ने सुशांत संग कई अनसीन फोटोज शेयर की है. कुछ तसवीरों में वो सेट पर मस्ती करते हुए दिख रहे है तो किसी फोटो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ इंटरव्यू देती दिख रही हैं.
इन तसवीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. भूमि लिखती है, ‘मेरी सोनचिरैया की यात्रा, एक इंसान के रूप में इस फिल्म ने मुझे बदल दिया, इसने मुझे हौसला और मजबूती दी. इसने मुझे बहादुर और स्वार्थहीन बनाया. इन तस्वीरों के जरिए आप भी जान जाएंगे ऐसा क्यों है.’
आगे वो लिखती है, ‘ये कहते हुए खत्म करना चहती हूं कि सुशांत हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं. मुझे याद है कि स्क्रीनिंग के बाद हम ख़ुद को रोने से नहीं रोक पाए थे. इस फिल्म का हिस्सा बनकर हम बहुत खुश और शुक्रगुज़ार थे, जो भी हमने इस फिल्म ने दिया. ज़िदगीभर का एक परिवार जैसा तजुर्बा. शानदार ‘लखना’ के रूप में तुम्हें कई पीढ़ियों तक हमेशा याद किया जाएगा. #2YearsOfSonchiriya.
गौरतलब है कि फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में सुशांत ने लखना का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन सुशांत ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था. निर्देशक अभिषेक चौबे ने इसे निर्देशित किया था. फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में थे.
Also Read: अंकिता लोखंडे ने दर्द बयां किया, पूछा- जब सुशांत ने मुझे अकेला छोड़ा था तब….