पटना. उत्तरप्रदेश से शुरू हो रही ट्रफ लाइन मध्य बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इससे प्रदेश में अधिकतर जिलों में एक से दो स्थान पर आंधी के साथ बारिश और ठनका गिरने की आशंका है.
आइएमडी पटना ने इसको लेकर शनिवार के लिए अलर्ट जारी किया है. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में प्रति चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हैं. इसलिए रात और दिन का तापमान सामान्य से ऊपर ही रहेगा.
खासतौर पर रात का तापमान बेचैनी भरा रह सकता है. इस बीच बिहार में अधितम तापमान 36 डिग्री तक बढ़ गया है. हालांकि, खेतीबारी से जुड़े विज्ञानियों का कहना है कि अगर इससे ज्यादा तापमान और बढ़ता है तो खेतों में पकने जा रहे गेहूं की गुणवत्ता खासतौर पर उनकी चमक प्रभावित हो सकती है.
खासतौर पर गेहूं की उस फसल के लिए अधिक तापमान घातक साबित हो सकता है, जिसकी लेट बुआई हुई है.
Posted by Ashish Jha