15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 02:16 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार के इस जिले में बढ़ा कोरोना का चेन, मिले आठ नये पॉजिटिव, रानीतालाब में स्कूल बंद

Advertisement

सबौर रानी तालाब,ममलखा में कोरोना चेन मंगलवार को बढ़ गया. स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों जगहों पर शिविर लगाया. जिसमें रानी तालाब में रहने वाले पिता पुत्र और ममलखा में रहने वाली एक महिला पॉजिटिव पायी गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर/सबौर. सबौर रानी तालाब,ममलखा में कोरोना चेन मंगलवार को बढ़ गया. स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों जगहों पर शिविर लगाया. जिसमें रानी तालाब में रहने वाले पिता पुत्र और ममलखा में रहने वाली एक महिला पॉजिटिव पायी गयी है.

- Advertisement -

इन दोनों जगहों पर सोमवार को 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद यहां कैंप लगा कोरोना जांच कराया गया. वहीं सात जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. जबकि मध्य विद्यालय रानीतालाब में 29 मार्च तक पठन पाठन बंद रहेगा.

वहीं यहां आज जिन लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है. बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की चेन के शिकार और कितने लोग हुए है.

रानीतालाब में पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव

रानी तालाब में पिता – पुत्र कोरोना संक्रमण पाया गया है. ये दोनों रविवार को छत्तीसगढ़ से आये आदमी के संपर्क में थे. मंगलवार को जांच कराने पर बुजुर्ग पिता और युवा पुत्र संक्रमण का शिकार हो गये. दोनों को होम आइसोलेशन में दवा के साथ भेजा गया है. जबकि ममलखा में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. ये भी उसी कार्यक्रम में शामिल थी जहां छत्तीसगढ़ से आदमी आया था.

दो सौ लोगों का लिया गया सैंपल

रानी तालाब और ममलखा में कुल 200 लोग शिविर में जांच कराने पहुंचे. जिसमें 130 का एंटीजन तो 70 का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया. इस मौके पर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद मोहन शुक्ला,हेल्थ मैनेजर विनय कुमार उपाध्याय, लैब टेक्नीशियन मो फिरदोस आलम, बीसीएम हारीश,एएनएम इंदु कुमारी, बिंदु कुमारी समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

पहुंचे सीएस और डीपीएम, किया निरीक्षण

सबौर में लगे कोरोना जांच कैंप का निरीक्षण करने सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, डीपीएम फैजान अशरफी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने यहां के हालात के बारे में विस्तार से जानकारी लिया. साथ ही प्रभारी से कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो. जांच की रफ्तार को तेज किया जाये.वहीं अधिकारियों ने लोगों ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच कराने का आग्रह किया.

मध्य विद्यालय रानी तालाब 29 तक बंद, सात जगह लगे वेरिकेटिंग

कोरोना वायरस विस्फोट का साइड इफेक्ट रानी तालाब मध्य विद्यालय में दिखा. स्कूल प्राचार्य प्रकाश चौधरी ने बताया जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूल को 29 मार्च तक छात्रों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां केवल नामांकन लिया जायेगा. दूसरी और रानी तालाब में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां सात जगहों पर वेरिकेटिंग लगाया गया है. सीओ विक्रम भास्कर ने बताया एसडीओ के निर्देश पर गैस एजेंसी,ओंकार टावर अपार्टमेंट राधिका कोचिंग सेंटर पंचशील कोचिंग सेंटर शिव मंदिर सहित दो अन्य जगहों पर वेंरीकेटिग किया गया है.

शहरी क्षेत्र में मिले चार कोरोना पॉजिटिव

शहरी क्षेत्र में हुए कोरोना जांच में चार लोग संक्रमण का शिकार पाये गये है. जिसमें इशाकचक में मां बेटा कोरोना संक्रमण का शिकार पाया गया है. वहीं खंजरपुर में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. जबकि नाथनगर मनसकामना नाथ चौक से पहले रहने वाले एक बुजुर्ग महिला संक्रमण से ग्रसित हो गयी है. इसके अलावा शाहकुंड में एक बुजुर्ग संक्रमित हो गये है.

नाथनगर में मिली बुजुर्ग पॉजिटिव के बारे में बताया जा रहा है कि ये कोरोना का टीकाकरण कराने के लिए सरकारी अस्पताल गयी थी. इनके गले में खराश हो रहा था. डॉक्टर ने इनकी हालत को देखा तो कोरोना का लक्षण मिला. जिसके बाद इन्होंने मायागंज अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल मंगलवार को दिया. देर शाम आयी रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.

जिले में बढ़ा कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा

जिले में 24 घंटे के अंदर 27 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है. इस संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 9596 हो गया है. जबकि अब तक 9498 लोग कोरोना का जंग जीत चुके है. जबकि अब तक कोरोना से 83 लोगों की मौत हो चुकी है.

बात एक्टिव मामले की करे तो यह 15 हो गया है. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि लोगों से आग्रह है कि कोरोना का लक्षण दिखते ही सामने आये और जांच कराएं. कोरोना दूसरी बात दस्तक दे रहा है ऐसे में हम खुद परहेज कर इससे बच सकते है.

Posted by Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें