26.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 07:19 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Road Safety World Series LIVE Streaming: कब, कहां, कैसे देखें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग, जानें

Advertisement

Road Safety World Series 2021, LIVE Streaming, When and Where to Watch, Complete Schedule: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी. कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था. 5 मार्च 2021 से यह लीग फिर से शुरू है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी इस सीरीज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आप इस सीरीज के मैच कब कहां और कैसे देख सकते हैं, आइए जानें डीटेल से-

Audio Book

ऑडियो सुनें

Road Safety World Series When Where How To Watch On TV Online Live Streaming Full Schedule: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी. कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था. 5 मार्च 2021 से यह लीग फिर से शुरू है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी इस सीरीज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आप इस सीरीज के मैच कब कहां और कैसे देख सकते हैं, आइए जानें डीटेल से-

- Advertisement -

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्या है?

रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स और मोहम्मद रफीक बांग्लादेश लीजेंड्स की कमान संभालेंगे. वहीं ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), जोंटी रोड्स (दक्षिण अफ्रीका) और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) की टीम की कप्तानी करेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था. इंडिया लीजेंड्स ने उस समय टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और लगातार दो मैच जीते थे. इंडिया लीजेंड्स को इस मुकाबले में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के मुकाबले किस चैनल पर देख सकेंगे?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के मैच कलर्स सिनेप्‍लेक्‍स पर खेले जाएंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2021 की मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे?

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2021 की मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग Voot App और Jio TV App के माध्‍यम से देखा जा सकता है.

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2021 के मैच कितने बजे से शुरू होंगे?

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2021 के मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2021 का पूरा शेड्यूल (Road Safety World Series Complete Schedule)

  • 5 मार्च – इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

  • 6 मार्च – श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स

  • 7 मार्च – इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

  • 8 मार्च – श्रीलंका लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

  • 9 मार्च – इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

  • 10 मार्च- बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स

  • 11 मार्च – दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

  • 12 मार्च – बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स

  • 13 मार्च – इंडिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

  • 14 मार्च – श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

  • 15 मार्च – दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

  • 16 मार्च – वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

  • 17 मार्च – पहला सेमीफाइनल

  • 19 मार्च – दूसरा सेमीफाइनल

  • 21 मार्च – फाइनल

(सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 कौन-सी टीमें और कौन-कौन खिलाड़ी खेल रहे हैं?

India Legends (इंडिया लीजेंड्स) : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नियोल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी.

South Africa Legends (दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स) : जोंटी रोड्स (कप्तान), मोर्ने वान विक, अल्विरो पीटरसन, निकी बोजे, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबाला, लूट्स बोसमैन, लॉयड नोरिस जोन्स, जैंडर डी ब्रुइन, मोंडे जोंडेकी, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाचुस, मकाया नतिनी, जस्टिन केंप.

Sri Lanka Legends (श्रीलंका लीजेंड्स) : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरविज माहरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मालिंदा वरनापुरा, धमिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कापुगेदरा, दुलांजना विजसिंघे.

West Indies Legends (वेस्टइंडीज लीजेंड्स) : ब्रायन लारा (कप्तान), दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागामुटू, पेड्रो कॉलिन्स, रिडली जैकब्स, नरसिंह देओनारायाण, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन.

England Legends (इंग्लैंड लीजेंड्स) : केविन पीटरसन (कप्तान), ओविस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जॉनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम.

Bangladesh Legends (बांग्लादेश लीजेंड्स) : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, ए एन एम मामून उर रशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहताब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें