15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 01:42 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bhagalpur Corona News: पांच डॉक्टर समेत भागलपुर में मिले 455 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, 341 और लोग संक्रमण से हुए मुक्त

Advertisement

भागलपुर जिले में मंगलवार को एक साथ 455 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. वहीं आज वायरस से 341 लोग पूरी तरह से ठीक हो गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव में छह व्यक्ति दूसरे राज्यों के हैं. इनकी जांच जिले में की गयी है. अब तक 4414 लोग संक्रमण का शिकार हुए है. 47 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 14128 हो गयी है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10871 हो गयी है. 130 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 3127 हो गयी है. मंगलवार को जिले में कोरोना रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर जिले में मंगलवार को एक साथ 455 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. वहीं आज वायरस से 341 लोग पूरी तरह से ठीक हो गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव में छह व्यक्ति दूसरे राज्यों के हैं. इनकी जांच जिले में की गयी है. अब तक 4414 लोग संक्रमण का शिकार हुए है. 47 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 14128 हो गयी है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10871 हो गयी है. 130 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 3127 हो गयी है. मंगलवार को जिले में कोरोना रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत हो गया है.

- Advertisement -

मायागंज अस्पताल के चार समेत जिले में पांच डॉक्टर पॉजिटिव :

मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, 24, 32 व 47 साल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शहर के ही एक 58 साल के डॉक्टर कोराना संक्रमण का शिकार हो गये है. कोर्ट कैंपस की 30 साल की महिला और 36 व 53 साल के रेलवे स्टॉफ,भागलपुर शहर के 20, 24, 27, 29, 30, 34, 35, 42 साल के दो-दो, 40 साल के तीन और 22, 23, 31, 32, 33, 36, 38, 41, 42, 44 साल के युवक, जबकि नौ, 12, 15 साल की बच्ची, 22, 23, 24, 26, 27, 34 साल की महिला, 46, 48, 50, 56 साल का अधेड़, 64, 65 साल का बुजुर्ग, 65 साल की महिला बुजुर्ग, 28-28 साल के पति-पत्नी, 17 साल की किशोरी, 46 साल का युवक व 39 वर्षीय की उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं.

आदमपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव :

आदमपुर में एक परिवार की 30 साल की महिला व उसका छह वर्षीय बेटा, जबकि दूसरे परिवार की 78 साल की महिला बुजुर्ग व उसकी 20 साल की पौत्री कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. इस क्षेत्र में 18, 19, 24, 35 साल का युवक और 47 व 52 साल का अधेड़ कोरोना के चपेट में आ गये हैं. मायागंज अस्पताल में 52, 40, 29 की नर्स, एक डॉटा ऑपरेटर की 35 साल की पत्नी व 21, 30 व 42 साल के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

Also Read: कोरोना के इलाज में रामबाण नहीं है रेमडेसिविर! किस हालात में करता है असर, बिहार में कितने मरीजों को मिला लाभ, जानें पूरा सच
मिरजानहाट में पांच तो एक कॉलोनी में दो सगी बहनें कोरोना पॉजिटिव:

मिरजानहाट में 30, 35, 38 साल का युवक और 47 व 50 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इशाकचक में 50, 55 साल का अधेड़ व 44 व 39 साल की महिला, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में 28 व 21 साल की दो बहनें और 52 साल का पुरूष व 46 साल महिला कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

चार मोहल्ले में तीन-तीन और आठ में दो-दो कोरोना संक्रमित मिले

लालकोठी में एक ही परिवार की 52 व 25 साल की महिला व चार साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला है. चुनिहारी टोला में 52 साल का अधेड़, 35 साल का युवक व 60 साल की महिला बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. उर्दू बाजार में 25 साल की युवती, 18 व 25 साल का युवक और तिलकामांझी में 33 साल की महिला, 17 साल का किशोर व 45 साल का युवक कोरोना का संक्रमण हो गया है. मीराचक में 37 व 55 साल की महिला, जीरोमाइल में 20 साल का युवक व 32 साल की महिला, गोलाघाट में 65 साल का बुजुर्ग व 72 साल की महिला बुजुर्ग, सुरखीकल में 29 साल का युवक व 16 साल का किशोर, घंटाघर में 14 व 17 साल के किशोर, बड़ी खंजरपुर में एक ही परिवार के 29 साल का युवक व 31 साल की महिला, हनुमाननगर में 33 साल की महिला व 24 साल का युवक जबकि बरारी में 70 साल के बुजुर्ग और 32 साल का युवक कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है.

एक दर्जन मोहल्ले में एक-एक कोरोना संक्रमित :

विक्रमशिला कॉलोनी में 45 साल की महिला, मायागंज में 35 साल का युवक, जोगसर में 27 साल की युवती, परबत्ती में 25 साल का युवक, रिकाबगंज में 27 साल का युवक, सराय में 40 साल का युवक, बूढ़ानाथ में 14 साल का किशोर, खलीफाबाग में 15 साल का बच्चा, सीसी मुखर्जी रोड में 30 साल की महिला, मारवाड़ी टोला में 48 साल की महिला व राजवीर टॉवर में 54 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली है. भागलपुर में पांच डॉक्टर समेत 455 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें