21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:43 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

18 प्लस टीकाकरण अभियान में चक्रधरपुर के मुस्लिम युवाओं में भी दिख रहा उत्साह, बोले- सुरक्षा के लिहाज सभी लें टीका

Advertisement

Corona Vaccination News (चक्रधरपुर) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान चल रहा है. इस अभियान के पहले चरण में जब 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा था, तो कई तरह की भ्रांतियां और अफवाह फैली हुई थी. जिस कारण बहुत सारे लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे थे. मुस्लिम समाज में भी यह अफवाह फैली हुई थी तथा रमजान का महीना होने के कारण भी लोग कम संख्या में वैक्सीन ले रहे थे. लेकिन, जैसे ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देना शुरू हुआ. मुस्लिम युवाओं में भी जागरूकता देखी गयी. हर दिन युवा मुस्लिम बड़ी संख्या में वैक्सीन ले रहे हैं. सोमवार को भी वैक्सीनेशन केंद्रों में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा टीकाकरण कराने पहुंचे थे. जिन्होंने यह आह्वान किया है कि अपनी जान, देश और समाज की सुरक्षा के लिए हर टीका लेना आवश्यक है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Corona Vaccination News (शीन अनवर, चक्रधरपुर) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान चल रहा है. इस अभियान के पहले चरण में जब 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा था, तो कई तरह की भ्रांतियां और अफवाह फैली हुई थी. जिस कारण बहुत सारे लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे थे. मुस्लिम समाज में भी यह अफवाह फैली हुई थी तथा रमजान का महीना होने के कारण भी लोग कम संख्या में वैक्सीन ले रहे थे. लेकिन, जैसे ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देना शुरू हुआ. मुस्लिम युवाओं में भी जागरूकता देखी गयी. हर दिन युवा मुस्लिम बड़ी संख्या में वैक्सीन ले रहे हैं. सोमवार को भी वैक्सीनेशन केंद्रों में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा टीकाकरण कराने पहुंचे थे. जिन्होंने यह आह्वान किया है कि अपनी जान, देश और समाज की सुरक्षा के लिए हर टीका लेना आवश्यक है.

- Advertisement -

क्या कहते हैं मुस्लिम युवा

निर्भर होकर वैक्सीन लें : नूर आलम
खिदमत फाउंडेशन, चक्रधरपुर के सदस्य नूर आलम कहते हैं कि दिल में अगर डर है, तो यही आपके हार का कारण बनता है. टीकाकरण के नाम पर भी दिल में खौफ पैदा किया जा रहा था. जिस कारण लोग इससे दूर भाग रहे हैं जबकि डरने की कोई आवश्यकता ही नहीं है. डर दूर करें और निर्भय होकर वैक्सीन ले.

वैक्सीन के बाद मेरी हिम्मत और मजबूत हुई है : साजिद अमीन

वहीं, मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन, चक्रधरपुर के सदस्य साजिद अमीन ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मेरी हिम्मत और ज्यादा मजबूत हुई है. मैं किसी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहता. खुद वैक्सीन लिया हूं, परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन दिलाऊंगा. आपसे भी आग्रह है, आप आगे आएं और वैक्सीन लें.

Also Read: अच्छी खबर : सारंडा का बिरहोर गांव टाटीबा में अब तक कोरोना संक्रमण ने नहीं दी दस्तक, बरतते हैं कड़े नियम
पूरी तरह सुरक्षित है टीकाकरण : मो गिलमान अनवर

अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कमीशन, चक्रधरपुर के सदस्य मो गिलमान अनवर कहते हैं कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है. आप अनपढ़ लोगों के बहकावे में ना आयें. शिक्षित हैं, तो शिक्षित होने का प्रमाण दें. वैक्सीन लेने से आपका, आपके परिवार का, आप से जुड़े सभी लोगों का सुरक्षा पुख्ता होगा. वैक्सीन से बिल्कुल इंकार ना करें. यह आपका गलत निर्णय साबित होगा.

निर्भिक होकर लें वैक्सीन : मो सुबान अनवर

बीएससी ऑनर्स के छात्र मो सुबान अनवर ने कहा कि आप छोटे बच्चों का टीका लेते हैं. टीका के बाद बच्चों को भी बुखार आता है या तबीयत थोड़ी सी बिगड़ती है. कोविड-19 वैक्सीन लेना भी बस बचपन का टीकाकरण की तरह है. यदि बुखार आता है या बदन हाथ में दर्द होता है तो यह कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसलिए टीकाकरण से बिल्कुल ना घबराएं और पूरे परिवार को वैक्सीन दिलाएं.

बिना खौफ के टीकाकरण जरूर करायें : मनतशा अनवर

रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा मनतशा अनवर कहती हैं कि महिलाएं यदि शिक्षित हों, तो पूरा समाज, परिवार शिक्षित होता है. आज महिलाओं को शिक्षित होने का प्रमाण देने की आवश्यकता है. इसलिए जितनी भी छात्राएं और महिलाएं हैं, वे बिना खौफ के टीकाकरण जरूर कराएं और देश हित में कदम उठाएं. मैं वैक्सीन लेकर देश हित में काम की हूं.

Also Read: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करना हेमंत सरकार का लक्ष्य, रूरल एरिया में स्वास्थ्य सर्किट बनाये जाने पर हो रहा विचार

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें