23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ड्रोन के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में पहुंचेगा कोरोना वैक्सीन, आईसीएमआर ने निकाला टेंडर

Advertisement

नयी दिल्ली : देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द ही ड्रोन के जरिए कोविड-19 की वैक्सीन (Corona vaccine) मिल सकती है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड (HLL) ने शुक्रवार को भारत में चुनिंदा स्थानों पर मानव रहित हवाई वाहन (UAV) द्वारा चिकित्सा सामग्रियों (टीके/दवाएं) की डिलीवरी के लिए टेंडर निकाला है. इसका उद्देश्य देश के अंतिम छोर तक वैक्सीन को पहुंचाना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द ही ड्रोन के जरिए कोविड-19 की वैक्सीन (Corona vaccine) मिल सकती है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड (HLL) ने शुक्रवार को भारत में चुनिंदा स्थानों पर मानव रहित हवाई वाहन (UAV) द्वारा चिकित्सा सामग्रियों (टीके/दवाएं) की डिलीवरी के लिए टेंडर निकाला है. इसका उद्देश्य देश के अंतिम छोर तक वैक्सीन को पहुंचाना है.

- Advertisement -

कंपनी ने कहा कि आईसीएमआर यूएवी ऑपरेटरों को साइट की विजुअल लाइन (BVLOS) से परे पूर्व-निर्धारित या पूर्व-अनुमोदित उड़ान पथों में संचालित करने और कोविड-19 वैक्सीन वितरित करने के लिए इच्छुक पार्टियों को इसके लिए आवेदन करने के लिए प्रोफार्मा भी दिया है. एचएलएल ने आवश्यक यूएवी के लिए कंपनी के नोट के अनुसार, ड्रोन को कम से कम 35 किमी की न्यूनतम हवाई दूरी को 100 मीटर की वर्टिकल ऊंचाई पर कवर करने में सक्षम होना चाहिए. लंबवत रूप से उड़ान भरना और 4 किलो का न्यूनतम पेलोड ले जाना और होम बेस पर लौटने में सक्षम होना चाहिए.

एचएलएल ने साफ कर दिया है कि पैराशूट आधारित डिलीवरी को तरजीह नहीं दी जायेगी. प्रस्तावित समझौता 90 दिनों के लिए वैध होगा, और इसे यूएवी ऑपरेटर के प्रदर्शन और कार्यक्रम की आवश्यकता के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. आईसीएमआर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर के साथ मिलकर सफलतापूर्वक व्यवहारिकता अध्ययन किया और मानवरहित विमानों (यूएवी) का इस्तेमाल कर टीकों के वितरण के लिए एक एसओपी विकसित किया है.

Also Read: Coronavirus 3rd Wave: 15 सितंबर तक 12 साल तक के बच्चों के लिए मार्केट में आयेगी Nasal Spray Vaccine, रूस की Sputnik V बनाने वाली कंपनी करेगी लांच
तेलंगाना सरकार के साथ फ्लिपकार्ट कर चुका है समझौता

इस बीच, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य के दूरदराज के हिस्सों में ड्रोन का उपयोग करके कोविड-19 टीके और अन्य आवश्यक आपूर्ति की डिलीवरी के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है. ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले तेलंगाना में छह दिन का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जायेगा. तेलंगाना सरकार के आईटी विभाग के प्रधान सचिव जयेश रंजन ने इसकी पुष्टि भी की है.

जयेश रंजन ने कहा कि दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य देखभाल की आपूर्ति देने के लिए ड्रोन का उपयोग करना हमारे देश में अब तक की एक अनूठी पहल है और हम फ्लिपकार्ट जैसे भागीदारों के सहयोग से इस पहल का नेतृत्व करने के लिए खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह भविष्य के संकटों से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी समाधानों के परीक्षण में एक लंबा सफर तय करेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें