26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:35 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs NZ WTC Final: आज का दिन भारत के लिए अहम, गेंदबाजी में करना होगा चमत्कार, अश्विन से उम्मीदें

Advertisement

नयी दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में आज का दिन भारत (Team India) के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. खबरा मौसम ने तो खेल को प्रभावित किया ही, भारतीय मध्यक्रम ने खासा निराश किया. तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर खेलना शुरू किया और उसके बाद धड़ाधड़ भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. एक समय अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत की पहली पारी 250 के पार जायेगी. लेकिन पूरी टीम 217 रन पर ही सिमट गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में आज का दिन भारत (Team India) के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. खबरा मौसम ने तो खेल को प्रभावित किया ही, भारतीय मध्यक्रम ने खासा निराश किया. तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर खेलना शुरू किया और उसके बाद धड़ाधड़ भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. एक समय अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत की पहली पारी 250 के पार जायेगी. लेकिन पूरी टीम 217 रन पर ही सिमट गयी.

- Advertisement -

काइल जैमिसन ने भारत को बड़ा झटका देते हुए पांच विकेट चटकाए. अब तीसरे दिन पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बारी थी. सलामी बल्लेबाजों में टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 70 रन जोड़े. इस प्रकार दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक न्यूजीलैंड 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुका था. आज चौथे दिन भारतीग गेंदबाजों को कुछ कमाल दिखाना होगा, जिससे न्यूजीलैंड को रन बनाने से रोका जा सके.

क्रिकेटर कॉमेंनटेटर आकाश चोपड़ा के हवाले से सीएनएन-न्यूज18 ने लिखा कि विराट कोहली की सेना अभी भी मैच में वापसी कर सकती है. न्यूजीलैंड को भी यह ध्यान देना होगा कि भारत का स्कोर भी एक समय तीन विकेट पर 147 रन था. बाद में बाजी पलट गयी और टीम 217 रन ही बना सकी. भारत ने रविवार को जब खेलना शुरू किया था तब टीम के दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. इसके बाद भी गेंद के टर्न ने सभी को चकमा दे दिया.

Also Read: IND vs NZ WTC Final : तीसरे दिन भारत 217 पर ऑल आउट, न्यूजीलैंड के भी 101 में दो विकेट गिरे

आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि टेस्ट मैच के पिच पर सुबह के समय खेलना काफी मुश्किल होता है. और इस मुश्किल का सामना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी करना होगा. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी का फायदा लेना है तो कम से कम 150 रन की बढ़त लेनी होगी. अगर वे 30 या 40 रन की बढ़त लेंगे तो कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज बाजी पलट सकती है. न्यूजीलैंड को गेंदबाजी के बाद अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होगी, तभी वे मैच में बने रहेंगे.

चोपड़ा ने भारतीय गेंदबाजों के बारे में कहा कि स्विंग ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां भारतीय गेंदबाज पिछड़ रहे हैं. आज चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को स्विंग तलाशना होगा, तब जाकर वे मैच को पकड़ पायेंगे. अगर गेंदबाजों को स्विंग मिल गया तो निश्चित रूप से मैच भारत के पक्ष में आ जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन को विकेट मिल चुका है. आज उनकी गेंदबाजी भी टीम के लिए अहम होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें