14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:30 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिस्कुट, कॉफी, डिटर्जेंट, सब महंगा, क्या आने वाले दिनों फिर बढ़ेगी महंगाई जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Advertisement

लगातार किसी-न-किसी आइटम के दाम बढ़ रहे हैं. विभिन्न कंपनियों ने डिटर्जेंट के दाम में दो से चार रुपये प्रति किलो वृद्धि कर दी है. नहाने वाले साबुन के विभिन्न साइजों में एक से दो रुपये की वृद्धि हो गयी है. बिस्कुट में भी दो से पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. बच्चों के खाने वाले फूड आइटम में छह से 10 रुपये, टूथपेस्ट में पांच रुपये तक और 50 ग्राम साइज के कॉफी में पांच रुपये तक की वृद्धि हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : रॉ मेटेरियल और ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट बढ़ने का असर फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) आइटमों पर दिखने लगा है. विभिन्न कंपनियां बिस्कुट, साबुन, डिटर्जेंट, शैंपू, कॉफी, नारियल तेल आदि सामानों के दाम बढ़ा दी हैं. यह बढ़ोतरी पिछले एक से डेढ़ माह से जारी है.

लगातार किसी-न-किसी आइटम के दाम बढ़ रहे हैं. विभिन्न कंपनियों ने डिटर्जेंट के दाम में दो से चार रुपये प्रति किलो वृद्धि कर दी है. नहाने वाले साबुन के विभिन्न साइजों में एक से दो रुपये की वृद्धि हो गयी है. बिस्कुट में भी दो से पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. बच्चों के खाने वाले फूड आइटम में छह से 10 रुपये, टूथपेस्ट में पांच रुपये तक और 50 ग्राम साइज के कॉफी में पांच रुपये तक की वृद्धि हो गयी है.

लोग परेशान

नहाना और कपड़ा धोना भी महंगा हो गया है. एक किलो व्हील एक्टिव के लिए पहले जहां 53 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे, वहीं अब इसके लिए 57 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. घड़ी सर्फ की कीमत 55 से बढ़कर 57 रुपये, सर्फ एक्सेल 110 से बढ़कर 114 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि लाइफ ब्वॉय की कीमत 24 से बढ़कर 25 रुपये, लक्स की कीमत 24 से 26 रुपये और डव की कीमत 22 से बढ़ कर 24 रुपये हो गयी है. इससे लोग परेशान हैं़

महंगाई की मार बेबी फूड पर भी पड़ी है. सेरेलैक की कीमत 195 रुपये से बढ़कर 205, लैक्टोजेन की कीमत 340 से बढ़कर 350 रुपये हो गयी है. वहीं ब्रिटानिया मेरी गोल्ड बिस्कुट की कीमत 32 से बढ़कर 34 रुपये, ब्रिटानिया मिल्क बिकीज क्रीम बिस्कुट 35 से बढ़ 40 और ब्रिटानिया ट्रीट जिम जैम की कीमत 30 से बढ़कर 35 रुपये हो गयी है.

क्या है कारण

झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सचिव संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मेटेरियल के दाम बढ़ गये हैं. इसमें कई रॉ मेटेरियल दूसरे देशों से भी मंगाये जाते हैं. डीजल के दाम बढ़ने के कारण भी ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट बढ़ गया है. यही कारण है कि इन आइटमों में वृद्धि हो रही है. आने वाले दिनों में और दाम बढ़ने की संभावना है.

यहां देखिए एक माह में कैसे बढ़ी कीमत

सामान पहले अब

व्हील एक्टिव(एक किलो) 53 57

घड़ी सर्फ (एक किलो) 55 57

निरमा सर्फ (एक किलो) 54 57

सर्फ एक्सेल(एक किलो) 110 114

एरियल सर्फ (आधा किलो) 52 56

टाइड (आधा किलो) 48 50

लाइफब्वॉय (125 ग्राम) 24 25

लक्स (100 ग्राम) 24 26

डव (50 ग्राम) 22 24

डेटॉल साबुन सेट 105 110

लाइजॉल (500 एमएल) 93 98

ब्रिटानिया मेरी गोल्ड 32 34

ब्रिटानिया मिल्क क्रीम 35 40

ब्रिटानिया ट्रीट जिम जैम 30 35

नेस्ले कॉफी (50 ग्राम) 150 155

सेरेलैक (350 ग्राम) 195 205

लैक्टोजेन 340 350

कोलगेट (200 ग्राम) 95 99

पैराशूट ऑयल 72 77

हरी सब्जियां हुईं ‘लाल’

रांची. रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. इस कारण हरी सब्जियां महंगी हो गयी हैं. लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि कई घरों में लोग सब्जियों के दूसरे विकल्प या पाव और आधा किलो से काम चला रहे हैं. विक्रेताओं का कहना है बारिश के कारण हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है. यही कारण है कि हरी सब्जियां महंगी हो गयी हैं.

भिंडी, परवल, टमाटर 40-40 रुपये प्रति किलो :

वर्तमान में भिंडी, परवल, टमाटर, गाजर, बीट 40-40 रुपये प्रति किलो, बैंगन 50 रुपये, कद्दू 50-60, पत्तागोभी 30 रुपये, फूलगोभी 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

शिमला मिर्च 100 रुपये, तो बीन्स 200 रुपये प्रति किलो :

शिमला मिर्च और बीन्स के दाम भी काफी बढ़ गये हैं. शिमला मिर्च 100 रुपये, तो बीन्स 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि धनिया पत्ता और अदरक 160-160 रुपये, हरा मिर्च 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

पूछ रहे हैं किलो का भाव, खरीद रहे पाव

वर्तमान में हरी सब्जियां काफी महंगी मिल रही हैं. इसके लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसकी जगह कभी-कभी चना, काबली चना और सोयबड़ी का भी प्रयोग कर सकते हैं. चना 70 रुपये, काबली चना 100 रुपये और सोयाबड़ी 130 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

आलू और प्याज की कीमतें हैं स्थिर :

वर्तमान में आलू और प्याज की कीमतें स्थिर हैं. सफेद आलू 15 रुपये, लाल आलू 20 रुपये और प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

आलू ही सबसे सस्ता

सब्जी कीमत

सफेद आलू 15

लाल आलू 20

प्याज 30

भिंडी 40

परवल 40

पटना परवल 70

गाजर 40

बीट 40

बैंगन 50

कद्दू 50

बीन्स 200

फूलगोभी 80

हरा मिर्च 80

शिमला मिर्च 100

अदरक 160

धनिया पत्ता 160

बीन्स 200

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें