25.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 06:38 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Wedding Dates July 2021: जुलाई में शादी के केवल पांच विवाह मुहूर्त, भूमि पूजन के दो, इसके बाद नवंबर तक करना पड़ेगा इंतजार

Advertisement

Wedding Dates July 2021, Marriage Dates July 2021, Asadh Maas Panchang 2021, Bhumi Pujan Muhurat 2021 July: आज 25 जून 2021, शुक्रवार से आषाढ़ माह की शुरुआत हो चुकी है. जो 24 जुलाई 2021 तक समाप्त होगी. इस दौरान कई पर्व-त्यौहार पड़ेंगे. वहीं कुछ शादी मुहूर्त भी पड़ने वाले हैं. हालांकि, बाकी महीनों की तरह इस माह काफी कम मुहूर्त शेष है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Wedding Dates July 2021, Marriage Dates July 2021, Asadh Maas Panchang 2021, Bhumi Pujan Muhurat 2021 July: आज 25 जून 2021, शुक्रवार से आषाढ़ माह की शुरुआत हो चुकी है. जो 24 जुलाई 2021 तक समाप्त होगी. इस दौरान कई पर्व-त्यौहार पड़ेंगे. वहीं कुछ शादी मुहूर्त भी पड़ने वाले हैं. हालांकि, बाकी महीनों की तरह इस माह काफी कम मुहूर्त शेष है.

दरअसल, जुलाई महीने में केवल 5 मुहूर्त ही बचे हैं. जिनमें पहला मुहूर्त 01 जुलाई को ही है और आखिरी मुहूर्त 15 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप भी इस कोरोना काल में किसी अपने की शादी का मन बना चुके हैं तो देखें लें सभी शादी मुहूर्तों की तिथि.

पहला शादी मुहूर्त कब

पहला मुहूर्त 1 जुलाई 2021, गुरुवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन शादी का सबसे शुभ मुहूर्त उत्तराभाद्रपद नक्षत्र (दिवारात्रि) में होगा.

दूसरा विवाह मुहूर्त कब

दिनांक 02 जुलाई 2021, शुक्रवार को दूसरा शादी मुहूर्त पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त रेवती नक्षत्र (दिवारात्रि) में होगा.

तीसरा विवाह मुहूर्त कब

तीसरा विवाह मुहूर्त 6 जुलाई, मंगलवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन शुभ मुहूर्त शाम में 4 बजकर 15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में होगा.

चौथा विवाह मुहूर्त कब

चौथा विवाह मुहूर्त 12 जुलाई 2021, सोमवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी पड़ रही है. इस दिन रात्रि 2 बजकर 47 मिनट में मघा नक्षत्र में शादियां संपन्न होंगी.

पांचवा शुभ विवाह मुहूर्त कब

पांचवा शुभ मुहूर्त, 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि इस दिन है. हस्त नक्षत्र में रात्रि 12 बजकर 58 मिनट पर विवाह का सबसे शुभ मुहूर्त होगा.

गृह आरंभ या भूमि पूजन मुहूर्त

  • इस माह दो गृह आरंभ या भूमि पूजन मुहूर्त भी पड़ रहे है.

  • 23 जुलाई : (आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी, शुक्र) रात्रि 9.35 से 11.03 तक मीन लग्न में.

  • 26 जुलाई : (श्रावण कृष्ण तृतीया, सोम) दिन में 1.43 से 4.00 बजे तक तुला लग्न में.

Also Read: Budh Gochar 2021: इस तारीख को बुध का राशि परिवर्तन मिथुन में, बनेगा बुधादित्य योग, तुला, वृश्चिक, धनु समेत इन राशि वालों को करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की
अगस्त से दिसंबर तक गृह प्रवेश मुहूर्त 2021

  • 04 अगस्त : (जीर्ण- श्रावण कृ. एकादशी, बुध) सुबह 8.03 से 10.51 तक कन्या लग्न में.

  • 13 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. पंचमी, शुक्र) दिन में 8.05 से 10.18 तक कन्या लग्न में.

  • 14 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. षष्ठी, शनि) दिन में 12.34 से 2.51 तक तुला लग्न में.

  • 20 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. त्रयोदशी, शुक्र) दिन में 2.24 से 4.30 तक धनु लग्न में.

  • 29 नवंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. दशमी, सोम) प्रातः 5.46 से 8.02 तक तुला लग्न में.

  • 01 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. द्वादशी, बुध) प्रातः 7.53 से 9.59 तक धनु लग्न में.

  • 13 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. शु. दशमी, सोम)

Also Read: Richest Temple In India: ये है भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर, जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा, लाखों की संख्या में आते है भक्त
अगस्त-दिसंबर तक गृहारंभ या भूमि पूजन मुहूर्त 2021

  • 19 अगस्त : (श्रावण शुक्ल द्वादशी, गुरु)

  • 20 अगस्त : (श्रा. शु. त्रयोदशी, शुक्र) दिन में 12.07 से 2.24 तक तुला लग्न में.

  • 23 अगस्त : (भाद्र. कृ. प्रति., सोम) दिन में 2.14 से 4.20 तक धनु लग्न में.

  • 20 अक्तूबर : (आश्विन शुक्ल पूर्णिमा, बुधवार) दिन में 10.42 से 12.48 तक धनु लग्न में.

  • 20 नवंबर : (मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा, शनिवार) रात्रि में 11.38 से 1.52 तक सिंह लग्न में.

  • 13 दिसंबर : (मार्ग. शु. दशमी, सोम) कुंभ लग्न में

Also Read: Hariyali Teej 2021 Date: इस साल कब है हरियाली तीज व्रत, किस शुभ मुहूर्त में सुहागिन महिलाएं करेंगी पूजा, जानें पूजन विधि, महत्व व मान्यताएं
नवंबर-दिसंबर में शादी मुहूर्त

  • 20 नवंबर : (मार्गशीर्ष कृ. प्रतिपदा, शनि) रोहिणी नक्षत्र में (दिवारात्रि).

  • 21 नवंबर : (मार्ग. कृ. द्वितीया, रवि) मृगशिरा नक्षत्र में (दिवारात्रि).

  • 26 नवंबर : (मार्ग. कृ. सप्तमी, शुक्र) मघा नक्षत्र में सायं 4.55 के बाद.

  • 28 नवंबर : (मार्ग. कृ नवमी, रवि) उ.फा. नक्षत्र में सायं 6.00 बजे से.

  • 29 नवंबर : (मार्ग. कृ. दशमी, सोम) उ.फा.- हस्त नक्षत्र में (दिवारात्रि).

  • 05 दिसंबर : (मार्ग. शु. प्रतिपदा, रवि) मूल नक्षत्र में दिन में 10.06 के बाद.

  • 07 दिसंबर : (मार्ग. शु. तृतीया-चतुर्थी, मंगल) उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में.

  • 11 दिसंबर : (मार्ग. शु. अष्टमी, शनि) रात्रि 3.30 के बाद उ.भाद्र. नक्षत्र में.

  • 12 दिसंबर : (मार्ग. शु. नवमी, रवि) उ.भाद्र.- रेवती नक्षत्र में (सामान्य).

Also Read: July Month Festival 2021: जुलाई में शुरू होगा चातुर्मास, 4 माह के लिए बंद होंगे शुभ कार्य, इस महीने बकरीद, रथ यात्रा, एकादशी, पूर्णिमा से लेकर पड़ने वाले हैं कई व्रत-त्योहार

Posted By: Sumit Kumar Verma

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें