15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:32 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गुमला में नक्सली संगठन SJMM का सुप्रीमो रामदेव उरांव भाग निकला, AK 56 सहित एरिया कमांडर मुनीफ हुआ गिरफ्तार

Advertisement

Jharkhand Naxal News (गुमला) : झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन SJMM उर्फ झांगुर गुट के खिलाफ गुमला पुलिस को रविवार की सुबह को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एरिया कमांडर सेन्हा अरू गांव निवासी मुनीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से AK-56 रायफल सहित कई सामान बरामद किये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Naxal News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन SJMM उर्फ झांगुर गुट के खिलाफ गुमला पुलिस को रविवार की सुबह को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेन्हा व घाघरा थाना के बॉर्डर इलाके में सक्रिय एरिया कमांडर सेन्हा अरू गांव निवासी मुनीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से AK-56 रायफल, 142 पीस गोली, मैगजिन, एक केमोफलाइज जैकेट पाउच, कार, बाइक व अन्य सामग्री बरामद हुआ है. जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर झांगुर गुट के सुप्रीमो देवरागानी निवासी रामदेव उरांव, घाघरा मेन रोड निवासी मनोज सिंह और बिशुनपुर के रोपाकोना निवासी अरविंद उरांव भागने में सफल रहा.

- Advertisement -

गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घाघरा प्रखंड में घुस रहे हैं. इस सूचना पर घाघरा और लोहरदगा के मुख्य पथ महदनिया पेट्रोल पंप के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, थानेदार आकाश पांडे सहित पुलिस के जवान थे.

जांच के दौरान तेजी से कार (JH 01 BS 4740) घाघरा की ओर बढ़ रहा था. पुलिस ने गाड़ी को रोकी, तो उसमें से 4 लोग उतरे. लेकिन, गाड़ी से बाहर निकलते ही चारों भागने लगे. जिसमें पुलिस ने खदेड़कर मुनीफ को पकड़ा. मुनीफ से पूछताछ में पता चला कि भागने वाले उग्रवादियों में रामदेव उरांव, मनोज सिंह व अरविंद उरांव था.

Also Read: नक्सलियों के डर से झारखंड में नहीं लग रहा मोबाइल टावर, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क को तरस रहे बच्चे

कार से हथियार व अन्य सामान मिला. मुनीफ की निशानदेही पर सुप्रीमो रामदेव उरांव द्वारा उपयोग किया जाने वाला बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. एसपी ने कहा कि झांगुर गुट के सुप्रीमो को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

पुलिस ने घाघरा में क्राइम होने से रोकी

गुमला पुलिस की सक्रियता से घाघरा प्रखंड में एक बड़ी आपराधिक घटना टल गयी. एसपी को जैसे ही गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर एक उग्रवादी को धर दबोचा. एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव, मनोज सिंह व अरविंद उरांव भाग निकला. पुलिस रामदेव को नहीं छोड़ेगी. उसे जल्द पकड़ा जायेगा. एसपी ने बताया कि उग्रवादी मुनीफ के निशानदेही पर बरामद AK-56 रायफल रामदेव उरांव का है. वहीं, भाग निकला अरविंद उरांव के पास एके-47 था. पुलिस अरविंद को जल्द पकड़कर AK-47 बरामद करेगी.

मारकुस की हत्या कर सुप्रीमो बन बैठा

झांगुर गुट का सुप्रीमो मारकुस मुंडा था. उस समय मारकुस का क्षेत्र में दहशत था. लेकिन, रामदेव ने मारकुस की हत्या कर दिया था. इसके बाद खुद सुप्रीमो बन बैठा. मारकुस के मरने पर अफवाह उड़ायी गयी कि उसे माओवादियों ने मारा है. रामदेव शुरू में छोटा-मोटा क्राइम करता था. वर्ष 2004 में वह जेल गया. जब जेल से निकला, तो झांगुर गुट में शामिल हो गया और मारकुस का सबसे नजदीकी हो गया.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस ने निकाला 4 लोगों का कॉल डिटेल, व्यवसायियों को दे दिया सीडीआर, मचा हडकंप

लेकिन, अब वह खुद सुप्रीमो बन बैठा है. झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव 2002 से आतंक बना हुआ है. बिशुनपुर, चैनपुर व घाघरा इलाके में इसका दहशत है. इन तीनों थानों में इसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज है. इसमें नरसंहार की घटना भी शामिल है.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें