27.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 02:14 PM
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद के जज उत्तम आनंद की माैत मामले में ऑटो चालक व उसका साथी गिरफ्तार, फॉरेंसिक टीम ने जब्त ऑटो की जांच की

Advertisement

Dhanbad ADJ Murder Case (धनबाद) : धनबाद जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक जोड़ापोखर कुम्हारपट्टी निवासी लखन कुमार वर्मा व उसके साथी डिगवाडीह निवासी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ऑटो को गिरिडीह से जब्त किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad ADJ Murder Case (धनबाद) : धनबाद जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक जोड़ापोखर कुम्हारपट्टी निवासी लखन कुमार वर्मा व उसके साथी डिगवाडीह निवासी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ऑटो को गिरिडीह से जब्त किया है.

- Advertisement -

मामले में गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया. जिला पुलिस टीम, सीआइडी व साइबर की टीम की अलग- अलग तरह से काम कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी गिरिडीह अपने मामा के घर मंगरुडीह भाग गया है. एक टीम गिरिडीह के लिए रवाना हुई और वहां से लखन को गिरफ्तार किया. उसके दूसरे साथी राहुल को धनबाद स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना के समय लखन ऑटो चला रहा था. उसके साथ आगे राहुल बैठा हुआ था. घटना के बाद दोनों फरार हो गये. ये दोनों चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. इनके बारे में अन्य जानकारी भी जुटायी जा रही है. पुलिस भी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : पंचतत्व में विलीन हुए जज उत्तम आनंद, भाई ने कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग की
चोरी के ऑटो से दिया घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि पाथरडीह थाना क्षेत्र के भौरिक खटाल के निकट सुगनी देवी का ऑटो (JH 10R 0461) चोरी हुई थी. उसी वाहन से जज को टक्कर मारी गयी. पुलिस इस मामले में सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी तक कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. इसे लेकर सभी तरह की जांच चल रही है

फॉरेंसिक टीम कर रही है काम

एसएसपी ने बताया घटना के बाद जब्त ऑटो की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. कई और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस घटनास्थल से भी कई चीजों को बरामद कर मिलान कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना के समय जज का सरकारी बॉडीगार्ड उनके साथ नहीं था. यदि साथ रहता, तो इस तरह की घटना नहीं होती. बॉडीगार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी आरराम कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें