21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:14 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड के बदलाव का हमसफर

Advertisement

रांची प्रभात खबर आज अपनी स्थापना के 37 वर्ष पूरे कर रहा है. प्रभात खबर न केवल संघर्ष का साक्षी रहा है, बल्कि बदलाव की मुहिम का सारथी भी रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अपने पाठकों के साथ यह बात साझा करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के स्नेह और विश्वास के बल पर प्रभात खबर का रांची संस्करण आज अपनी स्थापना के 37 वर्ष पूरे कर रहा है. पिछले 37 वर्ष से प्रभात खबर न केवल संघर्ष का साक्षी रहा है, बल्कि बदलाव की मुहिम का सारथी भी रहा है. प्रभात खबर के आगे बढ़ने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ पाठकों को जाता है.

- Advertisement -

प्रभात खबर ने जब रांची से अपने सफर की शुरुआत की उस दौरान हमारे पास संसाधनों की भारी कमी थी. लेकिन प्रतिकूल हालात और धारा के विरुद्ध खड़ा होने का साहस प्रभात खबर ने दिखाया. पर एक बात थी जो हमारा हौसला बढ़ा रही थी और वह थी, हमारा पाठकों और झारखंड के समाज के प्रति विश्वास. यही पूंजी थी जिसकी बदौलत हमारी यात्रा आरंभ हुई.

हमें गर्व है कि झारखंड की माटी-पानी का यह अखबार तीन-तीन राष्ट्रीय अखबारों की चुनौती के बावजूद निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है. प्रभात खबर ने हमेशा विकासोन्मुख पत्रकारिता को केंद्र में रखा. हमने समय-समाज के जरूरी सवालों को हमेशा उठाया. कंटेंट के स्तर पर एक नयी किस्म की पत्रकारिता का प्रयास किया. ऐसे दौर में जब सोशल मीडिया के जरिये अनियंत्रित सूचनाओं का प्रवाह हो, तब भरोसे की सूचना पाठकों तक पहुंचाने की हम हर संभव कोशिश करते हैं.

प्रभात खबर झारखंड का एकमात्र अखबार है, जो दीपावली और होली के अवसर पर साहित्यिक अंक प्रकाशित करता है. ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में पंचायतनामा, न्यू मीडिया के क्षेत्र में प्रभात खबर डिजिटल, एफएम रेडियो धूम, आशय यह कि मीडिया के हर क्षेत्र में हमारी दमदार उपस्थिति है. दरअसल, पूरा झारखंड बदलाव के दौर से गुजर रहा है जिसे समझने-समझाने की जरूरत है.

प्रभात खबर ने विकास की मुहिम चलायी और सांस्कृतिक व ऐतिहासिक मूल्यों को नये संदर्भों में रखा. अनेक ऐसे विषय-मुद्दे रहे जिसे हमने पत्रकारिता की नजर से देखा. राजनीति और अपराध का खतरनाक गठजोड़ हो, बुनियादी जरूरतों के संकट की बात हो या शासन के निराशाजनक पहलू, प्रभात खबर हमेशा जनपक्षधरता के साथ खड़ा दिखा.

हमारा मानना है कि इन 37 वर्षों की यात्रा में पाठकों ने हमारा भरपूर साथ दिया और हमें आगे बढ़ने का साहस दिया. इस मौके पर हम उनका दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हर सुबह पाठकों तक अखबार पहुंचाने वाले वितरक बंधुओं के प्रति भी हम सम्मान जाहिर करते हैं. यात्रा के इस पड़ाव तक प्रभात खबर के विभिन्न विभागों के सहयोगियों के बगैर पहुंच पाना मुमकिन नहीं था. उन सबके प्रति भी आभार और शुभकामनाएं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें