21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड के CM हेमंत ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा,बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य को नई दिशा देने के लिए सरकार ऐसा कदम उठा रही है, जिसका फायदा कम से कम 40 साल तक लोगों को मिलता रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News (साहिबगंज) : संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर गोड्डा के बाद साहिबगंज पहुंचे झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. साथ ही बाढ़ में फंसे मवेशियों को सुरक्षित स्थल पर लाने, मवेशियों के चारे की व्यवस्था करने, लोगों के बीच खाद्य सामग्री आपूर्ति करने, लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने, उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर होकर कार्य करने एवं उन्हें तत्काल सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही .

- Advertisement -

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव तथा जल संसाधन विभाग के सचिव लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर फसलों के नुकसान एवं बाढ़ की विभीषिका का आकलन कर रहे हैं. इसके आद राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिया जायेगा.

बरहेट ब्लॉक के फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश हो रही है जिसका लाभ कम से कम 40 साल तक लोगों को मिलता रहे. उन्होंने जीविका के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की भी बात कही.

Also Read: झारखंड के गोड्डा में जनता के बीच पहुंचे CM हेमंत सोरेन, 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 का किया शिलान्यास

इस दौरान 35 योजनाओं का शिलान्यास एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. वहीं, साहिबगंज जिले को पर्यटन के रूप में विकसित करने संबंधी बनाये गये डॉक्यूमेंट्री फिल्म सागनेन साहिबगंज का लोकार्पण किया गया. सीएम श्री सोरेन ने समेत अन्य ने इस फिल्म का क्लिप भी देखा.

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2 के अंतर्गत पतना प्रखंड में कुसुमपोखर से अर्जुनपुर तक 306 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य
– बरहेट प्रखंड में भोगनाडीह से सरामढाब होते हुए लखीपुर तक 9.1 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य
– बोरियो संथाली से अल्माटी होते हुए PWD पथ पर 9.35 किलोमीटर लंबी PCC सड़क निर्माण कार्य
– बरहरवा प्रखंड में NH 80 दिघहि से रिसोर्ड तक 8.25 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य

– ग्रामीण विभाग कार्य मामलों के अंतर्गत बरहरवा प्रखंड स्थित हस्तीपाड़ा पंचायत के हस्तीपाड़ा मुख्य सड़क से ईजाबुल के घर के सामने गुमानी नदी पर पुल निर्माण

– इस्लामपुर एवं चाकपाड़ा के बीच गुमानी नदी पर पुल निर्माण

– विभिन्न प्रखंडों के 180 आंगनबाड़ी केंद्रों का मरम्मत एवं सम्पोषण कार्य

– राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, साहिबगंज के अंतर्गत 5 विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षक वर्ग कक्ष का निर्माण
– आकांक्षी जिला योजना मद से 10 उच्च विद्यालय में भवन मरम्मत का कार्य
– विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग के तहत नियंत्रण कक्ष का जीर्णोद्धार
– स्वास्थ्य विभाग, साहिबगंज के अंतर्गत अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 50 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन प्लांट का इंस्टॉलेशन कार्य
– मेंसो अस्पताल, केंदुआ पतना में 50 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन का इस्टॉलेशन कार्य
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहेट में 50 वार्ड के लिए पाइप लाइन के इंस्टॉलेशन का उद्घाटन सीएम श्री सोरेन ने किया.

Also Read: झारखंड शिक्षक प्रतिनियुक्ति में भारी गड़बड़ी, पीटी टीचर को बना दिया गया गणित शिक्षक, जानें पूरा मामला

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

– रूपसपुर के अनुयाई ग्राम एवं रूपसपुर ग्राम के बीच गुमानी नदी पर पुल निर्माण
– मधुवा पाड़ा में नमरूद दीन के घर के सामने गुमानी नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण
– बरहरवा प्रखंड के अलावा बोरियो, उधवा और राजमहल परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी आवास निर्माण तथा परिसर विकास के साथ विविध कार्य
– शहीद ग्राम विकास योजनाओं के तहत शहीद ग्राम गुगनानी में स्वीकृत विभिन्न योजनाओं का निर्माण बरहेट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में स्वीकृत
– 17 धूमकुरिया हाउस निर्माण
– पतना प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में स्वीकृत से 10 धूमकुरिया हाउस निर्माण
– बरहेट थाना अंतर्गत विभिन्न तीन गांवों में चाहेर स्थान की घेराबंदी
– बरहेट, पतना, मंडरो और बोरियो प्रखंड अंतर्गत स्वीकृत 7-7 गांवों में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य
– PMGSY के तहत चंद्रधीपा से सिंदरी तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य
– जोजोदारी से करेंगे होते हुए बस्तडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य

– सिमरा से कर्म घाटी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य
– छोटा महागामा से अलाउद्दीन अंसारी भाया कुमार टोला भाकू टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य
– PWD रोड से बड़ा महागामा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य
– सलारपुर प्राइमरी स्कूल से तिलाडांगा स्टेशन तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य
– NH 80 शांति टोला भाया बंका पहाड़पुर तक पथ सुदृढ़ीकरण
– बांध रोड करेला से अंबर टोला भाया बेहबतपुर तक सुदृढ़ीकरण
– पुरुलिया दंगा से धर्मपुर तक सुदृढ़ीकरण
– मधुआ पाड़ा से किताबउद्दीन के घर से गौर सलीम जमीन भाया अब्दुल्लापुर तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य
– NH80 से अबरा टोला तक पथ, कोटलपोखर फाटक से रहीटांड बंगाल सीमा तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य
– रूपसपुर पंचायत के रेलवे लाइन से दरियापुर बंगाल सीमा भाया जलालपुर रूपसपुर तक पद सुदृढ़ीकरण कार्य
– नन लिंकड फंड से सदर अस्पताल, साहिबगंज में रैंप का निर्माण
– बरहेट प्रखंड अनुसूचित जनजाति एसएमसी दामिन उच्च विद्यालय, बरहेट में कल्याण छात्रावास का जीर्णोद्धार
– बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह उद्यान पुस्तकालय में आर्ट गैलरी का निर्माण
– बरहेट प्रखंड के पंच कटिया संताली में तोरण द्वार का निर्माण
– आकांक्षी जिला योजना मद से 49 विद्यालयों में शौचालय निर्माण और
– आकांक्षी जिला योजना मद से 412 प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय मरम्मती कार्य का शिलान्यास सीएम हेमंत सोरेन ने किया.

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: रांची जमशेदपुर के रास्ते पर चल रहे महुलिया फोर लेन का काम लक्ष्य से पीछे, जानें क्या है अब तक के काम की स्थिति

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें