एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड चौक पर एक कार ने हवा-हवाई में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये हैं. सड़क दुर्घटना में मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और कार चालक की जमकर धुनाई कर दी.
![बीच सड़क पर घंटों चला बवाल, मामले को शांत कराने में जुटी रही पुलिस, देखिए तस्वीर.. 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/4812eea7-c640-430b-a6b0-0f84d1633178/WhatsApp_Image_2021_08_26_at_20_03_21.jpeg)
हादसे के बाद घंटों बवाल मचा रहा. फिर जब बवाल और बढ़ने लगा तो दो ट्रैफिक पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि इस सड़क दुर्घटना मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की गयी है.
![बीच सड़क पर घंटों चला बवाल, मामले को शांत कराने में जुटी रही पुलिस, देखिए तस्वीर.. 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/0a6bbc04-9cbc-4bbd-8422-e536f48cbc34/WhatsApp_Image_2021_08_26_at_20_03_21__1_.jpeg)
शांत कराने में जुटी रही ट्रैफिक पुलिस
सड़क दुर्घटना के बाद जब मारपीट शुरू हुई तो मौके पर कोई भी ट्रैफिक पुलिस नहीं पहुंचा. जब मामला बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस पहुंच गया. आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस घटना को लेकर मौके पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.