17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IRCTC/ Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जसीडीह से चलकर वास्कोडिगामा को जाने वाली ट्रेन की हुई शुरुआत

Advertisement

केंद्र सरकार ने संताल परगना को पांच दिनों पांच ट्रेनों की सौगात दी है. मंगलवार को जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन की शुरुआत हुई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे झारखंड व गोवा के बीच सीधे संपर्क का एक और मार्ग खुलेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IRCTC/ Indian Railways News: (राजीव कुमार, देवघर) : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन से चलकर वास्कोडिगामा जाने वाली ट्रेन संख्या (06398) जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन की शुरुआत हो गयी है. इस ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

- Advertisement -

वहीं, जसीडीह स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, राज्य सभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक र रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, डीआरएम परमानंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये. इस दौरान पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोरा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

सामाजिक व आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी ट्रेन

ट्रेन के शुभारंभ मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चार दिनों से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों को बड़े-बड़े राज्यों से जोड़ने के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. यह नयी ट्रेन झारखंड में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्‍ध करायेगी. साथ ही अंतरराज्यीय और राज्‍य के भीतर विभिन्‍न स्‍थानों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेगी. यह ट्रेन झारखंड के सामाजिक व आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी. साथ ही पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन से तीर्थयात्रियों को बैद्यनाथधाम मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railway : जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ, देश के तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी यह ट्रेन
झारखंड-गोवा के बीच आवागमन होगा सुलभ

केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस झारखंड व गोवा के बीच सीधे संपर्क का एक और मार्ग खोल देगी. इसके अलावा बैद्यनाथधाम समेत निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों के तीर्थयात्री भी इस ट्रेन के शुरू होने से लाभान्वित होंगे. इससे रोगजार भी बढ़ेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री का मिशन क्षेत्र के वैसे लोग जो समाज के अंतिम छोर पर हैं उनका विकास करना है. इसी के तहत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यह कार्य गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से ही सफल हो पाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने का काम किये हैं. यह ट्रेन झारखंड से बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओड़िशा राज्य को जोड़ते हुए गोवा के वास्कोडिगामा तक जायेगी.

झाझा से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बैद्यनाथधाम स्टेशन से खुले : डॉ निशिकांत

उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में रेलवे के जीएम व डीआरएम का बहुत बड़ा योगदान होता है. बैद्यनाथधाम स्टेशन के पास रेलवे की हजारों करोड़ की जमीन पड़ी है, जिस पर भू-माफियाओं की नजर है. देवघर की सबसे बड़ी समस्या है कि देवघर में किसी भी प्रकार की जमीन का खतियान बन सकता है. सरकार 1932 के खतियान की बात करती है, जो देवघर में कभी भी बन जायेगा. बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप मल्टी फंग्सनल कॉम्प्लेक्स MFC के स्वीकृत है, इसके लिए पैसा पड़ा हुआ है, लेकिन अबतक नहीं बना. कहा कि रेलवे के जीएम अगर पूर्व मध्य रेलवे से बात कर झाझा से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बैद्यनाथधाम स्टेशन से खोलने पर जोर दे, तो इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और रेलवे की जमीन भी बचेगी.

गोड्डा से ट्रेन चलाने का सपना सांसद ने साकार किया : बाबूलाल मरांडी

कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गोड्डा सांसद के प्रयास से क्षेत्र में लगातार पांच दिनों में पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका है. क्षेत्र के विकास में यातायात व्यवस्था प्रमुख है, जिसे सांसद के प्रयास से पूर्ण होते देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल्पना नहीं की जा रही थी कि गोड्डा को रेलवे से जोड़ा जा सकेगा, लेकिन सांसद ने यह कर दिखाया. रेल से जोड़ा ही नहीं, अब वहां से कई ट्रेनें भी चलने लगी. देवघर एम्स चालू हो चुका है. राज्य सरकार थोड़ी सी तत्परता दिखाये, तो जल्द ही हवाई अड्डा को भी चालू कर दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना हुआ और आसान, अब 15 दिनों तक का ले सकेंगे ई-पास
उद्घाटन ट्रेन से ही रांची गये पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष

जसीडीह-वास्कोडिगामा उद्घाटन ट्रेन के A1 कोच में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रांची रवाना हुए. इस क्रम में विभिन्न स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेट सीएम मिश्रा, डीसीएम अंजन, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, देवेंद्र कुंवर, स्टेशन प्रबंधक एसके मंडल समेत रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे.

उद्घाटन ट्रेन में सवार हुए 846 यात्री

जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन की शुरुआत मंगलवार को हुई. इस ट्रेन की ज्यादातर सीट भर गयी थी. ट्रेन में कुल 14 कोच है. जिसमें पहले दिन 846 यात्रियों ने टिकट लेकर जसीडीह से यात्रा शुरू की. ट्रेन में AC 2 के दो, AC 3 के तीन, स्लीपर के पांच, 2S के दाे तथा 2S SLR के दो बोगी हैं. इसमें सिर्फ AC 2 का ही 18 बर्थ खाली रहा, बाकि सभी सीटें भर चुकी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें