UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को कुशीनगर दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है. मंगलवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री कुशीनगर पहुंचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. मुख्यमंत्री इसके पहले 12 अक्टूबर को भी कुशीनगर दौरे पर आ चुके हैं.
![Up News: पीएम मोदी कल कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/f4080f3c-f3f8-4efb-afee-281dda0ea94a/WhatsApp_Image_2021_10_19_at_20_08_03__1_.jpeg)
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 20 तारीख को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, महानिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन के बाद तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कॉन्क्लेव और अभिधम्मा दिवस का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रामकोला रोड पर स्थित नारायणपुर में होने वाली जनसभा के दौरान ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व 12 अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे.
Also Read: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज की भी रखेंगे आधारशिला![Up News: पीएम मोदी कल कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/4b948076-bcba-4f88-9840-eb4a8abfa61d/WhatsApp_Image_2021_10_19_at_20_08_04.jpeg)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर एयरपोर्ट जनसभा स्थल हेलीपैड और महानिर्वाण मंदिर में किए गए इंतजामों को देखा. अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रीगण और श्रीलंकाई प्रतिनिधियों का आगमन होना है.
Also Read: UP News: सीएम योगी पहुंचे कुशीनगर, एयरपोर्ट और पीएम मोदी की रैली स्थल का किया निरीक्षण![Up News: पीएम मोदी कल कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/6e2f2ffa-b719-4d4d-adc4-3e16962478d9/WhatsApp_Image_2021_10_19_at_20_08_07.jpeg)
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रेस वार्ता करके बताया कि कुशीनगर में प्रधानमंत्री के द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है, जो कि प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. प्रदेश में 8 एयरपोर्ट पहले से ही संचालित हैं. कुशीनगर एयरपोर्ट अब नौंवा एयरपोर्ट हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी अब हवाई जहाज की यात्रा कर सकेंगे.
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर