पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना जनाधार बढ़ाने के लिए सहयोगी दलों की तलाश तेज कर दी है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव से मदद मांगी है. कांग्रेस की ओर से आये इस पत्र के बाद बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पप्पू यादव प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. दोपहर बाद जाप पार्टी की ओर से इस संबंध में बड़ा आधिकारिक एलान की बात कही जा रही है.
कांग्रेस का यह पत्र पप्पू यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस अपना गठबंधन राजद के साथ खत्म करती है तो जाप उसे बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जाप ने कुशेश्वर स्थान से अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि तारापुर में जाप ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.
![कांग्रेस ने मांगा जाप से समर्थन, कल कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे पप्पू यादव, कर सकते हैं बड़ा एलान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/0e47964c-8a3e-42b8-950d-7d13a7953ead/481dcd13_81f6_4764_9204_11444bd0dcb4.jpg)
मदन मोहन झा ने अपने पत्र में लिखा है कि आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से बातचीत चुकी है.
सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें. अत: आपसे आग्रह है कि उपरोक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: अतिरेक कुमार एवं राजेश कुमार मिश्रा को विजय बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग प्रदान करें.
कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन मांगे जाने पर पप्पू यादव की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि कल शुक्रवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद पप्पू यादव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. शुक्रवार को ही पटना में जाप की कोर कमेटी की बैठक भी बुलायी गयी है. सूत्रों की माने तो पप्पू यादव कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव चुनाव प्रचार में एक मंच पर आ सकते हैं.
Posted by Ashish Jha