16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:36 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गंडक नदी का तेजी से बढ़ा जलस्तर, सदर प्रखंड के दो दर्जन गांवों का मुख्यालय से कटा संपर्क

Advertisement

नेपाल में बारिश के थमते ही गंडक नदी में आने वाले पानी का डिस्चार्ज घटने लगा है. पिछले 24 घंटे में 2.25 लाख क्यूसेक से डिस्चार्ज घटकर 1.36 लाख क्यूसेक पर आ गया. हालांकि नदी का लेवल गोपालगंज में तेजी से बढ़ा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. नेपाल में बारिश के थमते ही गंडक नदी में आने वाले पानी का डिस्चार्ज घटने लगा है. पिछले 24 घंटे में 2.25 लाख क्यूसेक से डिस्चार्ज घटकर 1.36 लाख क्यूसेक पर आ गया. हालांकि नदी का लेवल गोपालगंज में तेजी से बढ़ा है. कालामटिहनियां में खतरे के निशान से नदी 78 सेमी ऊपर बहने लगी है. नतीजा है कि सदर प्रखंड के दो दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग भंग हो चुका है.

स्कूल और आंगनबाड़ी में भी पानी प्रवेश कर गया है. स्कूलों में चार माह तक पानी भरे रहने के कारण रामनगर प्लस टू स्कूल हो या जगीरीटोला मिडिल स्कूल भवन में मिट्टी का सिल्ट जमा हो चुका है. उधर, रामनगर से जागीरीटोला जाने वाली सड़क पर पानी की धार बहने लगी है. जागीरीटोला से खाप मकसुदपुर जाने वाले रोड, जादोपुर-मंगलपुर से रजवाही जाने वाली सड़कें भी जलमग्न हो चुकी हैं.

नतीजा है कि बाढ़ के पानी से दो दर्जन से अधिक गांव घिर चुके हैं. आने-जाने के लिए नाव का सहारा बचा है. घरों में अभी पानी नहीं घुसा है. राहत इस बात की है कि नदी का डिस्चार्ज वाल्मीकिनगर में तेजी से घटा है. इससे उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में पानी निकल जायेगा.

गांवों में घिरे लोगों को फिलहाल बाजार आदि जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनियां, सदर प्रखंड के भसही, धर्मपुर, सेमराही, मुंगरहा, निमुइया रामनगर, जगीरीटोला, कठघरवां, मकसुदपुर, मेहंदियां, निरंजना, रामपुर टेंगराही आदि गांवों में बाढ़ का संकट दिखने लगा है.

वाल्मीकिनगर बाराज से ऐसे रहा नदी का डिस्चार्ज

टाइम डिस्चार्ज लाख में

  • सुबह 6:00 बजे 1.58 लाख क्यूसेक

  • दोपहर 12:00 बजे 1. 48 लाख क्यूसेक

  • दोपहर 2:00 बजे 1.36 लाख क्यूसेक

  • शाम 4:00 बजे 1.30 लाख क्यूसेक

डेंजर लेवल की स्थिति

  • कालामटिहनियां में शाम 6:00 बजे 78 सेमी ऊपर

  • पतहरा में शाम 6:00 बजे 62 सेमी ऊपर

  • डुमरियाघाट में शाम 6:00 बजे 48 सेमी ऊपर

यहां मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

मांझा के नेमुइयां, माघी, मंगुरहा, सिधवलिया के बंजरिया, अमरपुरा, बैकुंठपुर के पकहा, धर्मबारी, बंगरा, सत्तरघाट, प्यारेपुर, आशा खौरा, फैजुल्लाहपुर,घोघराहां, बासघाट, बंधौली, शीतलपुर, बहरामपुर, आदमापुर, महारानी, उसरी, खोम्हारीपुर, सलेमपुर, प्यारेपुर समेत कुल 43 गांवों के लाखों की आबादी बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है. अभी गांवों में पानी नहीं घुसा है. ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर टेंशन जरूर बढ़ गया है. अगर गांव में पानी घुसा तो फिर घर को छोड़ने की मजबूरी हो जायेगी.

गंडक नदी में डूबी नाव, नाविकों ने बचायी जान

गंडक नदी किनारे टंडसपुर गांव में पशु चारा लेने जा रहे नाविकों की नाव बीच धारा में डूब गयी. नाव पर सवार तीन लोगों ने किसी तरह तैर कर जान बचा ली. तेज धारा से तैर कर निकलते युवक, स्थानीय नागरिकों व गोताखोरों ने सभी डूबे हुए लोगों को नाव से सकुशल बाहर निकाला. घटना की जानकारी पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये, गंडक के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से यह घटना हुई है.

Posted by Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें