26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:55 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- राज्य में कानून व्यवस्था लचर

Advertisement

भाजपा शक्तिकेंद्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने गढ़वा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड आर्डर नहीं है. अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है. वहीं, भ्रष्टाचार भी चरम पर है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News (पीयूष तिवारी, गढ़वा) : झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता सह राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने गढ़वा पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ अपने परिवार एवं अपनी चिंता है़ उन्हें जनता से कोई लेना- देना नहीं है. सरकार को जो करना चाहिए उस काम को छ़ोड़कर पूरा महकमा अवैध वसूली में लगा है. राज्य में ट्रांसफर- पोस्टिंग का धंधा चरम पर है.

गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बाबूलाल मरांडी गढ़वा पहुंचे. यहां उत्सव गार्डेन में आयोजित भाजपा के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अराजक स्थिति है. सरकार को विकास पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन यह सरकार बालू, पत्थर, कोयला चोरी को बढ़ावा दे रही है. घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने वाले को पकड़ लिया जाता है, जबकि अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालू अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है. साड़ी, धोती लुंगी बांटने के नाम पर कमीशनखोरी की जा रही है.

श्री मरांडी ने कहा कि इस सरकार से जनता निराश है और भाजपा की ओर आशा भरी नजर से देख रही है. कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है. भाजपा कार्यकर्ता इस पर नजर रखें तथा लोगों को इसका लाभ दिलायें. अन्यथा यह सरकार गरीबों का राशन व उन्हें मिलने वाला लाभ भी डकार जायेगी. इस मौके पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है. सोन-कनहर सिंचाई परियोजना, बाईपास सड़क सहित अन्य योजनायों चलायी जा रही है़

Also Read: गढ़वा-अंबिकापुर NH 343 पर दो बाइक के बीच टक्कर, सड़क पर गिरे लोगों को पिकअप वैन ने कुचला, 5 की हुई मौत
मुंह में राम बगल में छुरी रखनेवालों को किया जाये चिह्नित : भानु

वहीं, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में राज्यभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. आज यदि राज्य में चुनाव हो जाये, तो भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी. कहा कि झामुमो चाहती है कि वह आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्राप्त 16 विधानसभा की सीटें भी स्वयं जीत कर अकेले सरकार बनाये. इसलिए वह उर्दू लैंग्वेज, नमाज के लिए हॉल देने आदि के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को अपने पाले में ला रही है. कहा कि गढ़वा विधानसभा भाजपा क्यों हारी, इस पर संगठन के अंदर चर्चा होनी चाहिए और मुंह में राम और बगल में छुरी रखनेवाले लोगों को चिह्नित करना चाहिए. कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एक सूई में पार होने की जरूरत है.

गढ़वा विधानसभा के लोग भैयाजी के खौफ में जी रहे हैं : सत्येंद्रनाथ तिवारी

पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भैयाजी के खौफ में लोग जी रहे हैं. टेंडर सिर्फ भैयाजी के लोग ही ले सकते हैं, दूसरा लेगा तो मारपीट की जाती है. थाना प्रभारी समझौता पत्र छपवा कर रखे हैं. दोषी जेएमएम के लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष पर दबाव बनाकर समझौता कराया जा रहा है. बालू को दूसरे राज्यों में भेजकर प्रत्येक ट्रक से 10- 10 हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है.

कार्यकर्ता सम्मेलन को डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, चतरा सांसद सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, रामचंद्र केशरी, अलखनाथ पांडेय, जवाहर पासवान, श्याम नारायण दुबे, मुकेश निरंजन सिन्हा, ईश्वर सागर चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, संचालन महामंत्री संतोष दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन अलखनाथ पांडेय ने किया. इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी का गढ़वा प्रखंड के तिलदाग मोड़ एवं शहर के टंडवा पुरनचंद चौक पर जोरदार स्वागत किया गया.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में KCC लोन का हाल बेहाल, किसानों ने खरीफ के समय में दिया आवेदन, रबी में भी नहीं मिला ऋण

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें