21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:42 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandPalamuछठ पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चतरा के हंटरगंज में...

छठ पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चतरा के हंटरगंज में फल व दूध का किया वितरण, लोगों ने सराहा

- Advertisment -

चतरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हंटरगंज इकाई के द्वारा हंटरगंज व केदली के सभी छठ घाटों पर फल व दूध का वितरण किया गया. इसमें सेव, केला, संतरा, सिंघाड़ा व नारियल फल का कपड़े की गठरी में और मिट्टी के छोटी छोटी कपटी में दूध भरकर छठ घाटों पर आए सभी सूपों और श्रद्धालुओं को दिया गया. साथ ही साथ इसे भगवान सूर्य के चरणों में भी समर्पित किया गया.

पिछले साल की तरह इस बार भी इसकी तैयारी पहले से हीं कर ली गई थी. समय से पहले सामाग्री सभी छठ घाट पर पहुंचा दिया गया था. जैसे जैसे छठ व्रती आते गए वैसे वैसे उनके अरग के सूप पर अभाविप के लोगों ने फल चढ़ाया. मौसम को देखते हुए घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं व सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों के लिए गरमा-गरम कॉफी की भी व्यवस्था की गई थी.

लोगों ने अभाविप के इस कार्यक्रम को खूब सराहा. इस कार्यक्रम में हंटरगंज घाट पर पूर्व प्रदेश कार्यसमित सदस्य गौरव देशमुख के अलावा शिवम कुमार, सौरभ देशमुख, भवानी प्रताप, मयंक कुमार, बेचन पासवान, प्रभात कुमार, चंदन कुमार, श्यामु मिश्रा, सरदार सत्यवीर सिंह, दिव्यांशु राज, यशी गौरव, टुनटुन कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार उपस्थित थें. वहीं केदली घाट पर नगर मंत्री सरदार समरजीत सिंह, चुन्नु कुमार, मोहित सिंह, करनजीत सिंह, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ सोनु, गुरमीत सिंह, मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहें.

इसके अलावा आस-पास के कई अन्य घाटों पर भी फल वितरण किया गया जिसमें आलोक शर्मा, कुन्दन सिंह, विशाल कुमार, टुनटुन विश्वकर्मा के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर सिंह शामिल रहें.

चतरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हंटरगंज इकाई के द्वारा हंटरगंज व केदली के सभी छठ घाटों पर फल व दूध का वितरण किया गया. इसमें सेव, केला, संतरा, सिंघाड़ा व नारियल फल का कपड़े की गठरी में और मिट्टी के छोटी छोटी कपटी में दूध भरकर छठ घाटों पर आए सभी सूपों और श्रद्धालुओं को दिया गया. साथ ही साथ इसे भगवान सूर्य के चरणों में भी समर्पित किया गया.

पिछले साल की तरह इस बार भी इसकी तैयारी पहले से हीं कर ली गई थी. समय से पहले सामाग्री सभी छठ घाट पर पहुंचा दिया गया था. जैसे जैसे छठ व्रती आते गए वैसे वैसे उनके अरग के सूप पर अभाविप के लोगों ने फल चढ़ाया. मौसम को देखते हुए घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं व सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों के लिए गरमा-गरम कॉफी की भी व्यवस्था की गई थी.

लोगों ने अभाविप के इस कार्यक्रम को खूब सराहा. इस कार्यक्रम में हंटरगंज घाट पर पूर्व प्रदेश कार्यसमित सदस्य गौरव देशमुख के अलावा शिवम कुमार, सौरभ देशमुख, भवानी प्रताप, मयंक कुमार, बेचन पासवान, प्रभात कुमार, चंदन कुमार, श्यामु मिश्रा, सरदार सत्यवीर सिंह, दिव्यांशु राज, यशी गौरव, टुनटुन कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार उपस्थित थें. वहीं केदली घाट पर नगर मंत्री सरदार समरजीत सिंह, चुन्नु कुमार, मोहित सिंह, करनजीत सिंह, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ सोनु, गुरमीत सिंह, मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहें.

इसके अलावा आस-पास के कई अन्य घाटों पर भी फल वितरण किया गया जिसमें आलोक शर्मा, कुन्दन सिंह, विशाल कुमार, टुनटुन विश्वकर्मा के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर सिंह शामिल रहें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें