IRCTC latest news : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पॉड कॉन्सेप्ट के पहले रिटायरिंग रूम की शुरुआत हो गयी है. भारतीय रेलवे का यह अलग तरह का होटल है. पॉड कॉन्सेप्ट का यह होटल रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा, विशेष रूप से उन लोगों को इससे बहुत लाभ होगा जो बिजनेस टूर पर जाते हैं.
![Irctc News : मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर हुआ पॉड होटल का उद्घाटन, 999 रुपये में मिलेगी फाइव स्टार सुविधाएं 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/3089321d-e3a8-48cc-bc64-318c4872b788/pod_hotel.jpg)
पॉड होटल की सुविधा भारतीय रेलवे के यात्री और आम लोगों को भी अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर मिलेगी. पश्चिम रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस पॉड होटल में ठहरने के लिए 12 घंटे के लिए 999 रुपये और 24 घंटे के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा.
![Irctc News : मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर हुआ पॉड होटल का उद्घाटन, 999 रुपये में मिलेगी फाइव स्टार सुविधाएं 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/68f34b05-f1c4-4475-bc77-b979bd244dd3/pod_hotel_1.jpg)
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 17, 2021
![Irctc News : मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर हुआ पॉड होटल का उद्घाटन, 999 रुपये में मिलेगी फाइव स्टार सुविधाएं 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/f6e168bc-c256-452e-bdff-f18d56d54c02/pod_2.jpg)
रेलवे के पॉड होटल में यात्रियों को वाईफाई, टीवी, एक छोटा लॉकर, आईना और रीडिंग लाइट की सुविधा मिलेगी. पॉड होटल में कैप्सूल के रूप में कई छोटे-छोटे कमरे बनाये गये हैं, जहां सिंगल-सिंगल बेड लगाया गया है. यहां यात्रियों को काफी कम खर्चे में रात भर ठहरने की सुविधा दी जा रही है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से डिजिटल तरीके से इन पॉड होटल का उद्घाटन किया.
Also Read: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 को कैबिनेट की मंजूरी, उग्रवाद प्रभावित और जनजातीय क्षेत्रों को होगा लाभपॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है. यहां कई छोटे-छोटे कमरे या पॉड्स होते हैं जिनमें प्रत्येक में एक ही बिस्तर लगा होता है. यात्रियों को सस्ते दर पर आरामदायक आवास प्रदान करने के लिए इन होटलों को सबसे पहले जापान में शुरू किया गया था.
![Irctc News : मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर हुआ पॉड होटल का उद्घाटन, 999 रुपये में मिलेगी फाइव स्टार सुविधाएं 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/b2914509-7762-4d03-a9e4-f28afa682b3e/pod_hotel_2.jpg)
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.