![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/e269ee2a-7e74-41b3-8176-5a30e798d2f0/Capture__4_.jpg)
रुबीना दिलैक के सोशल मीडिया पर तगड़े फैन-फौलोइंग है. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. हालांकि लॉकडाउन में उन्होंने वेट गेन कर लिया था.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/de12e154-61f2-492e-9ebe-917c27d27b4b/2.jpg)
अब यह बढ़ा हुआ वजन उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसकी वजह से ट्रोलर्स लगातार बॉडी शेमिंग कर रहे हैं. अब रुबीना ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/a932eec2-e7bb-427d-9803-ba6ce76c41d4/3.jpg)
रुबीना ने अपने कुछ फोटोज शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया. इन फोटोज में एक्ट्रेस पीले रंग के स्वेटर में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं और वो सूरज के साथ पोज दे रही हैं.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/285ebfba-390a-4da8-98e6-791db7bea6cb/4.jpg)
रुबीना दिलैक ने लिखा, मेरे प्यारे शुभचिंतकों, मैं बीते काफी वक्त से ये देख रही हूं कि मेरा बढ़ा हुआ वजन आपको परेशान कर रहा है. आप लोग लगातार मुझे नफरत भरे मैसेज और मेल भेज रहे हैं. आप मुझे मेरे फैन न रहने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं मोटी हो गई हूं, अच्छे कपड़े नहीं पहनती और बड़े प्रोजेक्ट्स पाने के लिए मेहनत नहीं कर रही हूं.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/7f5b04f7-70b6-4c93-88cf-cc9e69936d61/5.jpg)
रूबीना ने आगे लिखा, आपके लिए मेरे टैलेंट से ज्यादा मेरी फिजीक ज्यादा जरूरी हैं. मैं अपने फैंस का बहुत सम्मान करती हूं. इसलिए खुद को मेरा फैन कहना बंद कर दीजिए.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/f7070ded-d320-46e2-a1a3-190ce29674ed/6.jpg)
रुबीना दिलैक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कमेंट में एक फैन ने उनके साथ खड़े रहने की बात की.
![Rubina Dilaik ने बॉडी शेमिंग करने पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, दिया करारा जवाब 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/7917c352-0e97-44d5-bc36-1d0e00951a0c/7.jpg)
आपको बता दें कि रुबीना ने कोरोना से ठीक होने के दौरान करीब 7 किलो वजन बढ़ा लिया था. बढ़े हुए वजन के कारण रुबीना खुद को काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं. हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘शाहरुख खान’ रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.