23.1 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 10:29 pm
23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, UP में बढ़े टैक्स पेयर्स; CM योगी बोले-प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चलते काफी बदलाव आया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश से 21.83 लाख इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल हुए हैं. बीते एक साल में आईटीआर काफ़ी बढ़ा है. साल 2016 में यह संख्या 4 लाख से नीचे थी.’

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nirmala Sitharaman Lucknow Visit : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शुक्रवार को लखनऊ के मेहमान बने थे. वे नवनिर्मित कार्यालय ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ 57 रामतीर्थ मार्ग का उद्दघाटन करने के लिए आए हुए थे. इस बीच केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, ‘यूपी में टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ गई है.’

- Advertisement -

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चलते काफी बदलाव आया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश से 21.83 लाख इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल हुए हैं. बीते एक साल में आईटीआर काफ़ी बढ़ा है. साल 2016 में यह संख्या 4 लाख से नीचे थी.’ उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्ट टैक्स ज्यादा आने से विकास कार्यों में तेजी आई है. यूपी में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘यूपी में टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ी है.’

Undefined
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, up में बढ़े टैक्स पेयर्स; cm योगी बोले-प्रति व्यक्ति आय बढ़ी 3

इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय अप्रत्क्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अलंकरण समारोह के अवसर पर विजेताओं को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया. केंद्रीय वित्तमंत्री लखनऊ के नवनिर्मित कार्यालय ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ का उद्दघाटन भी किया. वर्ष 2017 में भवन निर्माण के लिए मेसर्स एनबीसीसी के साथ समझौता किया गया था.

भवन की खूबियां

यह भवन सर्वोत्तम वैश्विक तकनीक द्वारा निर्मित किया गया है. 86,483 स्क्वायर फीट की भूमि पर बना यह भवन 7 मंजिला है. इसमें से भवन का निर्मित क्षेत्रफल 21,527 स्क्वायर फीट है और सभी सात मंजिलों के लिए निर्मित क्षेत्रफल अनुमानतः 130000 स्क्वायर फीट है. इसमें से दो बेसमेंट (कार पार्किंग एवं रिकार्ड रूम) बनाए गए हैं. इस भवन में अनुमानतः 150 अधिकारियों एवं 350 कर्मचारियों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा इस भवन में 180 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक प्रेक्षागृह और तीन सम्मेलन कक्ष भी हैं. सातवीं मंजिल पर एक अतिथि गृह है. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के लिए दो सुइट बनाए गए हैं. अन्य अधिकारियों के लिए 9 कमरों के साथ-साथ उस तल पर जिम, रीडिंग लाउंज एवं अत्याधुनिक किचन बना है. भवन में एक बड़ी लाइब्रेरी एवं महिला कर्मचारियों के बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है.

हरित भवन की जानें विशेषताएं…

• भवन में स्थापित सौर पैनलों के माध्यम से अनुमानतः 20 फीसदी बिजली उत्पन्न होती है.

• यह भवन पारिस्थितिक तंत्र में बिना कोई अवरोध उत्पन्न किए पारिस्थितिक अनुकूल भवन है.

• प्राकृतिक प्रकाश के वेंटिलेशन और सोलर पैसिव डिजाइन होने के नाते भवन में पर्याप्त प्रकाश एवं हवा का प्रवाह रहता है.

· कचरे के उपयोग एवं निस्तारण की पर्यास व्यवस्था की गई है.

• भवन एवं आसपास का वातावरण विषाक्त पदार्था से मुक्त है.

• भवन में बैठने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधाओं के साथ बिना कोई समझौता किए भवन में कम से कम ऊर्जा एवं पानी की खपत की व्यवस्था की गई है.

चाक-चौबंद है सुरक्षा
Undefined
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, up में बढ़े टैक्स पेयर्स; cm योगी बोले-प्रति व्यक्ति आय बढ़ी 4

वर्तमान में प्रत्यक्ष कर भवन परिसर की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा कांट्रैक्ट पर लिए गए सुरक्षा गार्डों के अतिरिक्त पीएसी की एक चौकी भी स्थापित की गई है. सम्पूर्ण भवन के सहज एवं सुरक्षित प्रचालन तथा भवन में स्थापित किए गए उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी सीपीडबल्यूडी को दी गई है.

कोरोना काल में 66000 करोड़ का आया निवेश

इससे पूर्व इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी में रेवेन्यू दोगुना हुआ है. हमने यहां पर एनफोर्समेंट के बजाय संवाद से रेवेन्यू बढ़ाया है. आदमी टैक्स देना चाहता है. कहीं पर भी टैक्स के सरलीकरण किया जाए तो रेवेन्यू बढ़ेगा. यूपी में ढेर सारी संभावनाएं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पहले लोग निवेश डरते थे. आज यूपी की कानून व्यवस्था नजीर है. उत्तर प्रदेश ने सभी सुधारों को आगे बढ़ाया. अब उत्तर प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने से प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.’ उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे हैं. यूपी में कोरोना काल में 66 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है. आगे भी यहां पर बातचीत से रेवेन्यू बढ़ेगा.

Also Read: भारतीय अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए SBI जैसे 4-5 बैंकों की जरूरत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें