![सुरभि चंदना ने पिंक लहंगे में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 'नागिन' एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e74bd63f-0b07-442f-aa06-27487359eb5b/surbhi_chandna_1.jpg)
टीवी अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन तसवीरों में वो बेबी पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ डीप नेकलाइन वाली चोली पहनी है जो उनके लुक को और स्टाइलिश दिखा रहा है. सुरभि ने इसके साथ हैवी ईयररिंग्स और नथ पहनी हैं.
![सुरभि चंदना ने पिंक लहंगे में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 'नागिन' एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9842ac42-7c7d-4a4c-93b6-af811c2962c8/surbhi_chandna_2.jpg)
सुरभि ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आइए आप कहां जायेंगे, ये नजर लौट के फिर आयेगी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, इसके अलावा नहीं, मैं शादी नहीं कर रही हूं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनका एथनिक लुक फैंस का दिल चुरा रहा है. वैसे सुरभि ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स को अच्छे से कैरी करना जानती हैं.
![सुरभि चंदना ने पिंक लहंगे में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 'नागिन' एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9eed1429-3830-490c-86f3-6b38e35b0ef5/surbhi_chandna_3.jpg)
सुरभि की तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप मेरी जान लेना चाहती हो क्या इस लुक से. एक और यूजर ने लिखा, आपको किसी की नजर न लगे. एक और यूजर ने लिखा, आप इतने खूबसूरत कैसे हो यार. एक और यूजर ने लिखा, हमारी नजर तो आपसे कभी हटती ही नहीं. एक और यूजर ने लिखा, कितनी क्यूट लग रही हो आप.
![सुरभि चंदना ने पिंक लहंगे में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 'नागिन' एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/6b542d36-585b-4461-b4a1-51510854859b/surbhi_chandna_4.jpg)
‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी.
![सुरभि चंदना ने पिंक लहंगे में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 'नागिन' एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/ced395d2-3631-4fdc-b170-464a677e89f9/surbhi_chandna_6.jpg)
शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था. उन्हें एकता कपूर के शो नागिन से भी खासा लोकप्रियता मिली. उन्होंने बानी के किरदार से लोगों का दिल जीता था.