24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 05:33 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Birth Date Astrology: प्रतिपदा से पूर्णिमा, जन्मतिथि के अनुसार जानें अपने बारे में रोचक और खास बातें

Advertisement

Birth Date Astrology: ज्योतिषशास्त्र में सभी तिथियों का अपना महत्व है. हमारा जन्म जिस तिथि में होता है उसके अनुसार हमारा स्वभाव होता है. तिथिवार व्यक्ति के स्वभाव के विषय में जानकारी प्राप्त करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Birth Date Astrology: प्रतिपदा से लेकर अमावस तक तिथियों का एक चक्र होता है जैसे अंग्रेजी तिथि में 1 से 30 या 31 तारीख का चक्र होता है. ज्योतिषशास्त्र में सभी तिथियों का अपना महत्व है. सभी तिथि अपने आप में विशिष्ट होती है. हमारे स्वभाव और व्यवहार पर तिथियों का काफी प्रभाव पड़ता है ऐसा ज्योतिषशास्त्री मानते हैं. हमारा जन्म जिस तिथि में होता है उसके अनुसार हमारा स्वभाव होता है. तिथिवार व्यक्ति के स्वभाव के विषय में जानकारी प्राप्त करें.

1.प्रतिपदा:

ज्योतिषशास्त्र (Birth Date Astrology) के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म प्रतिपदा तिथि में होता है वह व्यक्ति अनैतिक तथा कानून के विरूद्ध जाकर काम करने वाला होता है इन्हें मांस मदिरा काफी पसंद होता है, यानी ये तामसी भोजन के शौकीन होते हैं. आम तौर पर इनकी दोस्ती ऐसे लोगों से रहती है जिन्हें समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता अर्थात बदमाश और ग़लत काम करने वाले लोग.

2.द्वितीया तिथि:

ज्योतिषशास्त्र (Birth Date Astrology) कहता है, द्वितीया तिथि में जिस व्यक्ति का जन्म होता है, उस व्यक्ति का हृदय साफ नहीं होता है. इस तिथि के जातक का मन किसी की खुशी को देखकर आमतौर पर खुश नहीं होता, बल्कि उनके प्रति ग़लत विचार रखता है. इनके मन में कपट और छल का घर होता है, ये अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. इनकी बातें बनावटी और सत्य से दूर होती हैं. इनके हृदय में दया की भावना बहुत ही कम रहती है, यह किसी की भलाई तभी करते हैं जबकि उससे अपना भी लाभ हो. ये परायी स्त्री से लगाव रखते हैं जिससे इन्हें अपमानित भी होना पड़ता है.

3.तृतीया तिथि:

तृतीया तिथि (Birth Date Astrology) में जन्म लेने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर होता है अर्थात उनकी बुद्धि भ्रमित होती है. इस तिथि का जातक आलसी और मेहनत से जी चुराने वाला होता है. ये दूसरे व्यक्ति से जल्दी घुलते मिलते नहीं हैं बल्कि लोगों के प्रति इनके मन में द्वेष की भावना रहती है. इनके जीवन में धन की कमी रहती है, इन्हें धन कमाने के लिए काफी मेहनत और परिश्रम करना होता है.

4.चतुर्थी तिथि:

ज्योतिष मान्यताओं (Birth Date Astrology) के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म चतुर्थी तिथि को होता है वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति बुद्धिमान एवं अच्छे संस्कारों वाला होता है. ये मित्रों के प्रति प्रेम भाव रखते हैं. इनकी संतान अच्छी होती है. इन्हें धन की कमी का सामना नहीं करना होता है और ये सांसारिक सुखों का पूर्ण उपभोग करते हैं.

5.पंचमी तिथि:

पंचमी तिथि (Birth Date Astrology) बहुत ही शुभ होती है. इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति गुणवान होता है. इस तिथि में जिस व्यक्ति का जन्म होता है वह माता पिता की सेवा को धर्म समझता है, इनके व्यवहार में सामाजिक व्यक्ति की झलक दिखाई देती है. इनके स्वभाव में उदारता और दानशीलता स्पष्ट दिखाई देती है. ये हर प्रकार के सांसारिक भोग का आनन्द लेते हैं और धन धान्य से परिपूर्ण जीवन का मज़ा प्राप्त करते हैं.

6.षष्टी तिथि:

षष्टी तिथि (Birth Date Astrology) को जन्म लेने वाला व्यक्ति सैर सपाटा पसंद करने वाला होता है. इन्हें देश-विदेश घुमने का शौक होता है अत: ये काफी यात्राएं करते हैं. इनकी यात्राएं मनोरंजन और व्यवसाय दोनों से ही प्रेरित होती हैं. इनका स्वभाव कुछ रूखा होता है और छोटी छोटी बातों पर लड़ने को तैयार हो जाता हैं.

7.सप्तमी:

ज्योतिषशास्त्र (Birth Date Astrology) के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म सप्तमी तिथि को होता है वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. इस तिथि का जातक गुणवान और प्रतिभाशाली होता है, ये अपने मोहक व्यक्तित्व से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की योग्यता रखते हैं. इनके बच्चे गुणवान और योग्य होते हैं. धन धान्य के मामले में भी यह काफी भाग्यशाली होते हैं. ये संतोषी स्वभाव के होते हैं इन्हें जितना मिलता है उतने से ही संतुष्ट रहते हैं.

8.अष्टमी:

अष्टमी तिथि (Birth Date Astrology) को जिनका जन्म होता है वह व्यक्ति धर्मात्मा होता है. मनुष्यों पर दया करने वाला तथा गुणवान होता है. ये कठिन से कठिन कार्य को भी अपनी निपुणता से पूरा कर लेते हैं. इस तिथि के जातक सत्य का पालन करने वाले होते हैं यानी सदा सच बोलने की चेष्टा करते हैं. इनके मुख से असत्य तभी निकलता है जबकि किसी मज़बूर को लाभ मिले.

9.नवमी:

नवमी तिथि (Birth Date Astrology) को जन्म लेने वाला व्यक्ति भाग्यशाली एवं धर्मात्मा होता है. इस तिथि का जातक धर्मशास्त्रों का अध्ययन कर शास्त्रों में विद्वता हासिल करता है. ये ईश्वर में पूर्ण भक्ति एवं श्रद्धा रखते हैं. धनी स्त्रियों से इनकी संगत रहती है इनके पुत्र गुणवान होते हैं.

10.दशमी:

देशभक्ति तथा परोपकार के मामले में दशमी तिथि के जातक श्रेष्ठ होते हैं. देश व दूसरों के हितों मे लिए ये सर्वस्व न्यौछावर करने हेतु तत्पर रहते हैं. इस तिथि के जातक धर-अधर्म (Birth Date Astrology) के बीच अंतर को अच्छी तरह समझते हैं और हमेशा धर्म पर चलने वाले होते हैं.

11.एकादशी:

एकादशी तिथि (Birth Date Astrology) को जन्म लेने वाला व्यक्ति धार्मिक तथा सौभाग्यशाली होता है. मन, बुद्धि और हृदय से ये पवित्र होते हैं. इनकी बुद्धि तीक्ष्ण होती और लोगों में बुद्धिमानी के लिए जाने जाते है. इनकी संतान गुणवान और अच्छे संस्कारों वाली होती है, इन्हें अपने बच्चों से सुख व सहयोग मिलता है. समाज के प्रतिष्ठित लोगों से इन्हें मान सम्मान मिलता है.

12.द्वादशी:

द्वादशी तिथि (Birth Date Astrology) में जन्म लेने वाले व्यक्ति का स्वभाव अस्थिर होता है. इनका मन किसी भी विषय में केन्द्रित नहीं हो पाता है बल्कि हर पल इनका मन चंचल रहता है. इस तिथि के जातक का शरीर पतला व कमज़ोर होता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से इनकी स्थिति अच्छी नहीं रहती है. ये यात्रा के शौकीन होते हैं और सैर सपाटे का आनन्द लेते हैं.

13.त्रयोदशी:

त्रयोदशी तिथि (Birth Date Astrology) ज्योतिषशास्त्र में अत्यंत श्रेष्ठ माना जाता है. इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति महापुरूष होता है. इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता है और अनेक विषयों में अच्छी जानकारी रखता है. ये काफी विद्वान होते हैं. ये मनुष्यों के प्रति दया भाव रखते हैं तथा किसी की भलाई करने हेतु तत्पर रहते हैं. इस तिथि के जातक समाज में काफी प्रसिद्धि हासिल करते हैं.

14.चतुर्दशी:

जिस व्यक्ति का जन्म चतुर्दशी तिथि(Birth Date Astrology) को होता है वह व्यक्ति नेक हृदय का एवं धार्मिक विचारों वाला होता है. इस तिथि का जातक श्रेष्ठ आचरण करने वाला होता है अर्थात धर्म के रास्ते पर चलने वाला होता है. इनकी संगति भी उच्च विचारधारा रखने वाले लोगों से होती है. ये बड़ों की बातों का पालन करते हें. आर्थिक रूप से ये सम्पन्न होते हैं. देश व समाज में इन्हें मान प्रतिष्ठा मिलती है.

15.पूर्णिमा:

जिस व्यक्ति का जन्म पूर्णिमा तिथि(Birth Date Astrology) को होता है वह व्यक्ति पूर्ण चन्द्र की तरह आकर्षक और मोहक व्यक्तित्व का स्वामी होता है. इनकी बुद्धि उच्च स्तर की होती है. ये अच्छे खान पान के शौकीन होते हैं. ये सदा अपने कर्म में जुटे रहते हैं. ये परिश्रमी होते हैं और धनवान होते हैं. ये परायी स्त्रियो पर मोहित रहते हैं.

16.अमावस:

अमावस्या तिथि (Birth Date Astrology) को जन्म लेने वाला व्यक्ति चतुर और कुटिल होता है. इनके मन में दया की भावना बहुत ही कम रहती है. इनके स्वभाव में ईर्ष्या अर्थात दूसरों से जलने की प्रवृति होती है. इनके व्यवहार व आचरण में कठोरता दिखाई देती है. ये दीर्घसूत्री अर्थात किसी भी कार्य को पूरा करने में काफी समय लेने वाले होते हैं. ये झगड़ा करने में भी आगे रहते हैं.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें