16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:30 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Helicopter Crash: नहीं रहे CDS बिपिन रावत, पीएम ने जताया शोक, बोले- पूरी लगन से की भारत की सेवा

Advertisement

CDS Bipin Rawat Death तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CDS Bipin Rawat Death तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़े नेताओं ने सीडीएस बिपिन रावत समेत चौदह लोगों की मौत पर दुख जताया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हेलिकॉप्टर हादसे में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे से बहुत दुखी हूं. जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. बिपिन रावत के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. शांति.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया. वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन है, क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद हादसे में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि जनरल विपिन रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे. उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सीडीएस बिपिन रावत जी के जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है, उनकी पूर्ति नहीं हो सकती है. सभी देशवासी और उत्तराखंड वासी बहुत दुखी है. देश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है.भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें.

बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलिकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति. मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें