![मौनी रॉय ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/42d19ec7-8985-467f-84ce-d0be6c4a23bb/mouni_roy_black_dress.jpg)
एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी और नागिन से खासा लोकप्रियता हासिल की है. उनके देश में ही नहीं विदेश में भी फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और जब भी वो पब्लिकली बाहर निकलती है तो उनके चाहनेवाले उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है.
![मौनी रॉय ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/839f5e47-3a6e-4e8c-aefe-78a403c5b6d1/mouni_roy_high_slit_dress.jpg)
हाल ही में मौनी रॉय ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस फोटो में काफी गोर्जियस दिख रही है. मौनी ने इस दौरान ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है. इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स के साथ इस लुक को पेयर किया है. अभिनेत्री ने स्मोकी मेकअप के साथ बाल कुले रखे हैं.
![मौनी रॉय ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/78c1f7ca-a586-40f8-9773-79392245473a/mouni_roy_bralette_pic.jpg)
मौनी के फैंस उनकी फोटोज काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा ‘हॉट नागिन’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह मैंम आप काफी स्टनिंग लग रही हैं.’
![मौनी रॉय ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/59405643-305c-4dcd-88f8-198f28ab1023/mouni_roy_hot_photos.jpg)
हाल ही में, मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोरीं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी और सूरज जनवरी 2022 में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभिनेत्री ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
![मौनी रॉय ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/425a5505-7338-4536-9a38-1af235a44daa/mouni_roy_sizzling_dress.jpg)
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयेंगी. अयान मुखर्जी द्वारा अभिनीत, इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्किनेनी नागार्जुन भी हैं. वह वेले की रिलीज़ के लिए भी तैयार हैं, जिसमें अभय देओल और करण देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. वह आखिरी बार 2020 की ZEE5 फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल में देखा गया था. इस साल, वह “पतली कमरिया”, “बैठे बैठे”, “डिस्को बलमा” जैसे कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं.