![पवन सिंह के बाद इस खास शख्स के साथ दिखीं Akshara Singh, तेजी से वायरल हो रही फोटोज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/dee44b43-a1fb-46a7-b9b7-d77e8bfe6ad3/akshara_singh_hoddy_photos.jpg)
भोजपुरी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक जमाने में एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. दोनों अक्सर साथ में मूवी-डिनर के लिए स्पॉट किए जाते थे. यहां तक कि दोनों एक साथ फिल्मों में भी काम करते थे. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते थे. फैंस अक्षरा को भाभी कहकर भी पुकरते रहते थे. लेकिन उनकी लव स्टोरी का भी द ऐंड हो गया.
![पवन सिंह के बाद इस खास शख्स के साथ दिखीं Akshara Singh, तेजी से वायरल हो रही फोटोज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/68acb7e0-59ec-42e1-8175-2fdad9080f55/akshara_singh_with_special_person.jpg)
अब दोनों अपने-अपने रिश्ते में आगे बढ़ चुके हैं. पवन सिंह की जहां शादी हो गई है. वहीं अक्षरा ने भी अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है. अभिनेत्री हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थी, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहती हैं.
![पवन सिंह के बाद इस खास शख्स के साथ दिखीं Akshara Singh, तेजी से वायरल हो रही फोटोज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e4c13301-9f40-4195-be26-850ba7c5d357/akshara_singh_latest_photos.jpg)
अब एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटोज में एक्ट्रेस का कुल अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं इस दौरान उनके साथ एक और खास शख्स देखने को मिल रहा है. दोनों विक्टरी साइन देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शख्स का हाथ देखने को तो नहीं मिल रहा है, बस घड़ी और ग्रीन कलर का जैकेट दिख रहा है. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![पवन सिंह के बाद इस खास शख्स के साथ दिखीं Akshara Singh, तेजी से वायरल हो रही फोटोज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/8578b561-63ee-4286-8c8e-192b438a35fd/akshara_singh_badshah_photos.jpg)
फोटो में अक्षरा सिंह ने ढीली स्वेटर और रिप्ड जींस पहन रखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जूते पहने है. अभिनेत्री इस लुक में काफी कैज्वल लग रही थी. तसवीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी पार्क में घूमने के लिए आईं हो. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा, सत्यापित…थैंक्यू भगवान मुझे अपना आशीर्वाद देने के लिए…मैं जितना डिजर्व करती हुं…आपने मुझे उससे ज्यादा दिया.
![पवन सिंह के बाद इस खास शख्स के साथ दिखीं Akshara Singh, तेजी से वायरल हो रही फोटोज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/78ee155a-fb38-4c31-b8d5-95fa6473f58d/akshara_singh_nishant_photos.jpg)
अक्षरा के इस फोटो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि फोटो वाला शख्स आखिर कौन है. एक यूजर ने लिखा, आपका वक्त आ गया दीदी.आपने सही कहा था, ये वक्त है, साहब जरुर बदलता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा, अभी वक्त बदला है और आपका दौर बदला है.आपकी हार्डवर्क का नतीजा है सब देख रहे हैं. आप हमेशा रॉक करो.