![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/c68f35a2-f1a8-4024-84f2-87dd10ab428d/1_mesh.jpg)
मेष राशि
मेष राशि वाले आज बड़ों का आदर करने में अग्रणी रहेंगे. परिवार में किसी समारोह के आयोजन की वजह से आप उत्साहित रहेंगे. पारिवारिक जीवन में होने वाली समस्याओं का अंत होगा. वाणी पर काबू रखें. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4c97a5b8-c8ae-456c-b27f-43c86e6b974b/2vrish.jpg)
वृषभ राशि / वृष राशि –
आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4ccb54cd-b856-459e-adf6-e9e83dce1ac6/3mithun.jpg)
मिथुन राशि –
करियर में तरक्की के सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होता. बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा हो सकती है, आपका मन प्रसन्न रहेगा.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/16cd11b9-bb78-494e-93ff-5f60711fc193/4kark.jpg)
कर्क राशि –
आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/da0d6310-4efa-4fc2-8f14-db9a1faa88f0/5singh.jpg)
सिंह राशि –
अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की शाम तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना है. बड़ों के आशीर्वाद से आप सभी मुश्किल कार्य आसानी से कर सकते हैं. व्यापारिक क्षेत्रों में प्रगति करेंगे.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/940f4dbf-b536-474b-84a9-2cde10d68ca4/6_kanya.jpg)
कन्या राशि –
आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपको किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2aa0a20a-7424-4810-b7ab-6e085d3051a9/7tula.jpg)
तुला राशि –
आज का दिन अच्छा रहेगा . आपको अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि लाने के लिए कई अवसर मिल सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं. ऑफिस में दिन सामान्य बीतेगा.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e7f2954c-832e-449a-9738-c30d1b72cff0/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक राशि
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं. आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी. एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/0387c631-08c2-40a7-8d2d-f5af7dfed56f/9_dhanu.jpg)
धनु राशि –
आज आप उन्नति करेंगे. आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढ़ेगी. लंबे समय से चली आ रहीं सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त होने वाली है. घर में चारो तरफ से खुशियां ही खुशियां आयेंगी.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/54e8af8b-3283-4214-adaf-056c00570b75/10makar.jpg)
मकर राशि –
मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e69f3dc8-9ca2-4647-a574-791a8a7d77f6/11kumbh.jpg)
कुंभ राशि –
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. कुछ दिनों से रुका हुआ काम आज पूरा हो जायेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है.
![Rashifal Today, 11 दिसंबर को सिंह और कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे, देखें आज का राशिफल 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/de7888fc-9851-4a0f-9fb1-808f00031653/12meen.jpg)
मीन राशि –
जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है.