13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:59 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Agra News: पंचतत्व में विलीन शहीद पृथ्वी सिंह चौहान, ताजनगरी के लोगों ने नम आंखों से कहा ‘अलविदा शेर’

Advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में शहीद हुए आगरा के लाल पृथ्वी सिंह चौहान को आज ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पर मौजूद रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Agra News: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में ताजनगरी के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर शनिवार करीब 2:45 बजे पंचतत्व में विलीन हो गया. शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे विंग कमांडर का पार्थिव शरीर खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इसके बाद एयरफोर्स के विशेष वाहन में उनका पार्थिव शरीर न्यू आगरा स्थित आवास पर पहुंचा.

- Advertisement -

करीब आधे घंटे आवास पर परिवार के लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर एयर फोर्स की गाड़ी में रख कर अंतिम संस्कार के लिए ताजगंज शमशान घाट रवाना हो गया. इस दौरान एमजी रोड पर जगह-जगह लोगों ने शहीद की यात्रा पर पुष्पवर्षा की. श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में आम लोगों के साथ प्रशासन, पुलिस व तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, सभी ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी.

Also Read: CDS Bipin Rawat Chopper Crash: आगरा के लाल ने संभाली थी हेलीकॉप्टर की कमान, बुझा घर का इकलौता चिराग

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ 13 लोग शहीद हो गए. जो हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ, उसकी कमान आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के हाथ में थी. पृथ्वी सिंह चौहान के शहीद होने की खबर घर पर आते ही चारों तरफ शोक फैल गया. परिवार के किसी भी व्यक्ति के आंसू एक पल के लिए भी नहीं रुक रहे थे.

Also Read: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले- हादसे में साजिश होती तो सेना नहीं छोड़ती

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को परिवार को सांत्वना देने के लिए आगरा पहुंचे, जिसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही परिवार को आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी और सरकारी संस्था का नाम उनके नाम पर रखने का आश्वासन भी दिया.

शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आगरा स्थित खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां पर एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को एयर फोर्स की विशेष गाड़ी से आगरा के न्यू आगरा में स्थित सरन बाग में उनके पैतृक आवास के लिए रवाना कर दिया गया.

करीब आधा घंटे बाद जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. शहीद के माता-पिता उनकी पत्नी बच्चे व तमाम रिश्तेदार गमगीन हो गए. हर किसी की आंख से लगातार आंसुओं की धार बहने लगी. करीब आधे घंटे तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर के आंगन में रखा रहा जहां पर उनकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता व तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कौन हैं, जो हादसे में एकमात्र जीवित बचे हैं?

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर से श्रद्धांजलि के बाद उनका पार्थिव शरीर ताजगंज स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर की गाड़ी के साथ सड़कों पर पैदल दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. लगातार युवा शहीद की अंतिम यात्रा में नारे लगाकर कह रहे थे कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा पृथ्वी तेरा नाम रहेगा’ शहीद का पार्थिव शरीर जहां से भी निकल रहा था वहां लोग पहले से ही फूल लेकर शहीद को श्रद्धांजलि देने में लगे हुए थे.

करीब 45 मिनट बाद आगरा के एमजी रोड होते हुए शहीद की अंतिम यात्रा श्मशान घाट पर पहुंची जहां पर पहले से ही हजारों लोगों की भीड़ खड़ी हुई थी. पूरा माहौल देशभक्ति में लीन हो चुका था. हर किसी के चेहरे पर शोक साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. हर व्यक्ति शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए आतुर था. इस दौरान श्मशान घाट पर हजारों लोगों के साथ एयरफोर्स के तमाम जवान, तमाम जनप्रतिनिधि व आगरा के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और सभी ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

Also Read: डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए थे सीडीएस बिपिन रावत, कॉरिडोर को लेकर की थी चर्चा

cशहीद की चिता को सजाने का वह पल इतना भावुक था कि हर व्यक्ति की आंखों में से आंसू निकलते हुए दिखाई दे रहे थे. शहीद की पत्नी उनके पिता व शहीद के दोनों बच्चों के हाथ से अंतिम आहूति दी गई जिसके बाद शहीद की चिता धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आयी. शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें