पटना. जदयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने मुखिया पति को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देते उनका आडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वे एक मुखिया पति को काट डालने की धमकी दे रहे है. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
बताया जाता है कि शनिवार को बाबुड़ीह पंचायत में एमएलसी का पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम निर्धारित था. इसी बीच, मुखिया सहाना खातून वार्ड सदस्यों की बैठक बुला ली. इस बैठक में शामिल होने के लिए जब एक वार्ड सदस्य को मुखिया पति आलमगीर अंसारी द्वारा फोन किया गया, तो पास में बैठे विधान पार्षद संजय प्रसाद ने फोन ले लिया और मुखिया पति से बात करने लगे.
इसी दौरान बैठक बुलाए जाने के सवाल पर एमएलसी भड़क उठे और उन्होंने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मुखिया पति को काट कर फेंक देने की धमकी दे डाली. जवाब में मुखिया पति ने भी औकात में रहने की नसीहत दी. बताया जा रहा है इसके बाद एमएलसी ने मुखिया पति के घर पहुंच कर देख लेने की धमकी दी. इस क्रम में एमएलसी कह रहे हैं कि कोई बाबा काम नहीं देगा.
मालूम हो कि संजय प्रसाद मुंगेर- जमुई- लखीसराय- शेखपुरा निकाय क्षेत्र से निवर्तमान विधान पार्षद रहे हैं. जो बीते विधानसभा चुनाव में चकाई से जदयू के उम्मीदवार थे. वहां संजय तीसरे स्थान पर रहे और निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह निर्वाचित हुए थे. वहीं मुखिया पति आलमगीर अंसारी पहले सोनो प्रखंड जदयू अध्यक्ष रह चुके हैं और सुमित के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.
Posted by Ashish Jha