17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योगी सरकार को कहा- किसानों का भला करने वाली सरकार, 155 करोड़ की परियोजनाएं दीं

Advertisement

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौजूद रहे. इस अवसर पर उप्र राज्य भंडारण निगम एवं उप्र को-ऑपरेटिव बैंक की 155 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Amit Shah In Lucknow: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह तथा देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह लखनऊ में शुक्रवार को सहकार भारती के सातवें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए. इस बीच उन्होंने करीब 155 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के ये दौरे काफी मायने रखते हैं.

- Advertisement -

इस दौरान अमित शाह ने सहकार भारती के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के साथ ही यूपी सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौजूद रहे. इस अवसर पर उप्र राज्य भंडारण निगम एवं उप्र को-ऑपरेटिव बैंक की 155 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया.

इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना किसानों का सारा बकाया चुकाया है. अब सिर्फ 2000 करोड़ रुपए ही बकाया रह गया है. योगी सरकार ने 20 चीनी मीलों को दोबारा चालू करवाया है. उन्होंने कहा, ‘किसान का काम सबसे पहले होना चाहिए. किसान की आय दोगुना होनी चाहिए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही संकल्पबद्ध हैं.’

Undefined
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योगी सरकार को कहा- किसानों का भला करने वाली सरकार, 155 करोड़ की परियोजनाएं दीं 2

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित गृहमंत्री व देश के पहले सहकारिता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और देश के 27 राज्यों से यहां पहुंचे 3,000 से अधिक सहकार भारती से जुड़े प्रतिनिधिगण का लखनऊ में हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत दिनों में कोरोना महामारी के बावजूद जो नए भंडारण गृह बने हैं, उनके उद्घाटन का कार्यक्रम व बैंकों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया सहित अन्य सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘याद रखना, एक गरीब की आह भी बहुत तेज लगती है और उसके द्वारा दिया गया वरदान भी व्यक्ति को आगे बढ़ने में सदैव आशीर्वाद के रूप में कार्य करता है. हम दुआ ले सकते हैं एक गरीब की, एक किसान की, एक महिला स्वयंसेवी से जुड़ी एक बहन की.’

बता दें कि इस दौरान प्रदेश में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाएं फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, ज्योतिबाफुलेनगर, संभल, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर एवं महाराजगंज में खोली गईं. साथ ही, यूपी राज्य भंडारण निगम के नवनिर्मित गोदाम जनपद पीलीभीत, मिर्जापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, जेपी नगर, बिजनौर, रामपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बदायूं, बरेली, महाराजगंज, भदोही, कानपुर, कानपुर देहात, कौशांबी एवं फतेहपुर बनाए गए हैं. इन गोदामों में 141 करोड़ की लागत आई है. इन गोदामों से निगम की भंडारण क्षमता में 1.40 लाख मिट्रिक टन की क्षमता की बढ़ोत्तरी होगी.

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा, प्रदेश के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश की सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, सभी शीर्ष सहकारी संस्थाओं के सभापति, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा, यूपी कोऑपरेटिव बैंक के एमडी वरुण मिश्र, यूपी राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी आदि मौजूद रहे.

Also Read: UP Election 2022: निषाद समाज संग BJP का गठजोड़, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- श्रीराम के भक्त हुए एकजुट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें