![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/7c1f9a67-7ed1-4adc-8af5-5349ec30a9d8/ananya_panday_1.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. इन तसवीरों में वो बेहद बोल्ड एंड ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/784545c3-6207-4820-9fc5-c3a8506a7203/ananya_panday_2.jpg)
अनन्या पांडे इन तसवीरों में व्हाइट मोनोकिनी में दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर लुक अपनाया है. उन्होंने इस ड्रेस के साथ कंगन पहने हैं. उनके इस लुक की खूब तारीफ हो रही है. अनन्या पांडे ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि इस जाल में आने पर मैं फल की तरह दिखती हूं.
![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/0b8bf0c0-849a-4ce0-8d38-f65ea110e71c/ananya_panday_3.jpg)
अनन्या पांडे की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा, जो अनन्या से जले वो साइड से चले. एक और यूजर ने लिखा, आजकल आप छाई हुई हैं. एक और यूजर ने लिखा, वाह अनन्या पांडे आपको देखकर हम गूंगे हो गए कुछ कहा नहीं जा रहा.
![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/af8edd50-3568-474f-a2ed-bb41e26ba442/ananya_panday_5.jpg)
बता दें कि अनन्या पांडे की आनेवाली फिल्म लीगर है. इस फिल्म में वो साउथ स्टार विजय देवरकोंडा संग रोमांस करती नजर आयेंगी. इसी फिल्म से एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म अपनी अद्भुत स्टार कास्ट के लिए भी चर्चा का विषय रही है जिसमें अभिनेताओं के साथ माइक टायसन भी हैं।
![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/06dc1654-f07b-4ce3-be60-53ede97cd682/ananya_panday_4.jpg)
इसमें कोई शक नहीं कि प्रशंसक फिल्म की झलक और रिलीज की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है और फिल्म की पहली झलक के बारे में और जानकारी दी है. फिल्म लाइगर 25 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है और फिल्म की झलक 31 दिसंबर को सामने आएगी.
![अनन्या पांडे ने मोनोकिनी में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप तो छा गईं... 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/41ce3cde-c49f-40a5-81e4-03fac076993c/ananya_panday_6.jpg)
अनन्या पांडे की फिल्म लीगर में पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित है और धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले करण जौहर, चार्ममे कौर, अपूर्व मेहता, हीरू यश जौहर और जगन्नाध द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी.