![Malaika Arora के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/050f423e-10a5-40b9-9980-b7423f5d607c/malaika.jpg)
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस की नींद उड़ाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर किया हैं, जिसमें वो स्टाइलिश तरीके से पोज दे रही है. हाई स्लिट ड्रेस में वो कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर तसवीरें क्लिक करवा रही है. मलाइका का ड्रेसिंग स्टाइल काफी हटकर है और ये लुक उनके चाहने वालों को काफी पसन्द आ रहा है.
![Malaika Arora के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/829a3109-53c4-46e5-9d75-562f9a9e0fe7/malaika_pic.jpg)
मलाइका अरोड़ा ने इस आउटफिट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहना है और बालों को बांधा हुआ है. एक्ट्रेस का रिंग काफी खूबसूरत है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. मलाइका ने ड्रेस के साथ हाई हील्स पहना है. बता दें कि मलाइका ने इस उम्र में भी फिटनेस को बहुत अच्छी तरह मेंटेन किया है. एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक है.
![Malaika Arora के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/64cb051f-8dad-45a2-8e09-bce48b594195/malaika_photo.jpg)
मलाइका की फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आपकी खूबसूरती के दीवाने है. एक यूजर ने लिखा, मैम आपकी फिटनेस का राज क्या है. एक अन्य यूजर ने लिखा, हॉट, हॉट, हॉट है मलाइका. एक यूजर ने लिखा, कतई जहर. एक और यूजर ने लिखा, हॉटनेस क्वीन.
![Malaika Arora के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f24087a1-bece-449f-92be-4370615d5c93/malaika_insta.jpg)
फैशन सेंस के अलावा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं औऱ अक्सर दोनों कपल्स गोल देते नजर आते है. दोनों की शादी का फैंस को बेताबी से इंतजार है. वहीं, कुछ दिन पहले ही कपल मालदीव वेकेशन मनाने गए थे. इस दौरान ने कई सारी तसवीरें शेयर की थी.
![Malaika Arora के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/58fd8fb0-27a3-4286-90fd-49db0b885a89/maliaka_news.jpg)
इन दिनों मलाइका अरोड़ा डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर- 2’ में बतौर जज की भूमिका में दिख रही हैं. उनके साथ शो में टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी है. वहीं, एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी काफी ग्लैमरस और हॉट दिखती है. वो अपने योगा वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 14 मिलियन फॉलोवर्स है.