21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:24 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentAnupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की तारीफ करने पर मालविका अपने भाई अनुज...

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की तारीफ करने पर मालविका अपने भाई अनुज पर हुई नाराज, गुस्से में उठाया बड़ा कदम

- Advertisment -

Anupamaa Upcoming Twist: शो अनुपमा (Anupamaa) में मालविका, अनुपमा को अपने घर ले आती है. अनुज उसे फिर से घर पर देखकर काफी खुश हो जाता है. अनुपमा सबके लिए नाश्ता बनाने के बारे में सोचती है और तभी मालविका किचन में आ जाती है. वो अनु को किचन से बाहर जाने के लिए कहती है और कहती है वो अपने भाई के लिए नाश्ता बनाएगी.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा के लिए चाय लाते और उससे पूछता है कि क्या मालविका ने जो कहा उसे बुरा लगा. अनुपमा कहती है नहीं. अनुज अनुपमा की अच्छाई की प्रशंसा करता है और कहता है कि वह उससे प्यार करता है. अनुपमा को लगता है कि अनुज भी उतना ही अच्छा है. इधर वनराज, काव्या से कहता है कि वो चाहे तो कैफे चला सकती है.

काव्या कैफे चलाने पर इनकार कर देती है और पारितोष उनसे पूछता है क्या वो कैफे ले सकता है. वनराज इसकी इजाजत दे देता है. काव्या, पारितोष का मजाक उड़ाती है कि उसे चैरिटी में कैफे मिला है. वहीं, अनुज के घर पर अनुज, मालविका द्वारा बनाए गए पैन केक की तारीफ करता है. वह अनुपमा के खाना पकाने के तरीके की भी प्रशंसा करता है और मालविका इससे अपसेट हो जाती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की गोद में सिर रखकर अनुज खूब रोया, अनु को बताया अपने 25वें बर्थडे का ये राज

अनुपमा की तारीफ करने के लिए मालविका अनुज पर काफी नाराज हो जाती है. अनुज उससे माफी मांगता है. मालविका फिर अनुज से अक्षय से प्यार करने के बावजूद उसे रिजेक्ट करने पर शिकायत करती है और घर छोड़ कर चली जाती है. अनुज और अनुपमा उसे खोजने के लिए घर से बाहर निकल जाते है. अन, अनुज को समझाती है कि मालविका मिल जाएगी. वहीं, मालविका शाह हाउस रहने के लिए चली जाती है.

Anupamaa Upcoming Twist: शो अनुपमा (Anupamaa) में मालविका, अनुपमा को अपने घर ले आती है. अनुज उसे फिर से घर पर देखकर काफी खुश हो जाता है. अनुपमा सबके लिए नाश्ता बनाने के बारे में सोचती है और तभी मालविका किचन में आ जाती है. वो अनु को किचन से बाहर जाने के लिए कहती है और कहती है वो अपने भाई के लिए नाश्ता बनाएगी.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा के लिए चाय लाते और उससे पूछता है कि क्या मालविका ने जो कहा उसे बुरा लगा. अनुपमा कहती है नहीं. अनुज अनुपमा की अच्छाई की प्रशंसा करता है और कहता है कि वह उससे प्यार करता है. अनुपमा को लगता है कि अनुज भी उतना ही अच्छा है. इधर वनराज, काव्या से कहता है कि वो चाहे तो कैफे चला सकती है.

काव्या कैफे चलाने पर इनकार कर देती है और पारितोष उनसे पूछता है क्या वो कैफे ले सकता है. वनराज इसकी इजाजत दे देता है. काव्या, पारितोष का मजाक उड़ाती है कि उसे चैरिटी में कैफे मिला है. वहीं, अनुज के घर पर अनुज, मालविका द्वारा बनाए गए पैन केक की तारीफ करता है. वह अनुपमा के खाना पकाने के तरीके की भी प्रशंसा करता है और मालविका इससे अपसेट हो जाती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की गोद में सिर रखकर अनुज खूब रोया, अनु को बताया अपने 25वें बर्थडे का ये राज

अनुपमा की तारीफ करने के लिए मालविका अनुज पर काफी नाराज हो जाती है. अनुज उससे माफी मांगता है. मालविका फिर अनुज से अक्षय से प्यार करने के बावजूद उसे रिजेक्ट करने पर शिकायत करती है और घर छोड़ कर चली जाती है. अनुज और अनुपमा उसे खोजने के लिए घर से बाहर निकल जाते है. अन, अनुज को समझाती है कि मालविका मिल जाएगी. वहीं, मालविका शाह हाउस रहने के लिए चली जाती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें