19.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 11:38 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

क्रिसमस ईव पर इन देशों में डोनाल्ड डक कार्टून देखने की है प्रथा, जानें क्रिसमस से जुड़े ऐसे ही रोचक फैक्ट्स

Advertisement

Christmas 2021: क्रिसमस 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में लोग धूमधाम से मनाते हैं. दुनिया भर में इस पर्व से संबंधित अजब-गजब रोचक परंपराएं, किस्से भी प्रचलित हैं. जानें ऐसे ही क्रिसमस रिलेटेड राचेक फैक्ट्स.

Audio Book

ऑडियो सुनें

क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन को प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रूप में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिसमस से जुड़ी अजीबोगरीब मान्यताएं हैं जिसे लोग फॉलो करते हैं. जानें क्रिसमस से संबंधित ऐसी ही कुछ अजब-गजब फैक्टस के बारे में.

  • क्रिसमस के 12 दिन बाद यानी 5 जनवरी की शाम तक क्रिसमस की सारी चीजों को समेट लिए जाने की परंपरा है.

  • क्रिसमस के दिन आयरलैंड के न्यू फाउंड लैंड के निवासी मम्मर्ज का भेष बना कर नाचते गाते हुए घर-घर घूमते हैं और मेजबान उनको पहचानने की कोशिश करते हैं.

  • इंग्लिश लेखक व गायक सर जेम्स पॉल मैक्कार्टनी अपने क्रिसमस गाने से हर साल लगभग आधा मिलियन डॉलर कमाते हैं. बहुत से लोग सर जेम्स पॉल मैक्कार्टनी के इस गाने को उनका सबसे बुरा गाना मानते हैं.

  • कनाडा में सांता-क्लॉज, नार्थ पोल को भेजे गये लैटर एक स्वैच्छिक समूह से जुड़े लोगों को भेजे जाते हैं जो बाकायदा इन पत्रों को पढ़ कर उनका जबाव देते हैं.

  • क्रिसमस के दिन पेरू के एक गांव में पुराने झगड़ों का निपटारा आमने-सामने की लड़ाई के द्वारा किया जाता है और मन-मुटाव को दूर किया जाता है. इस दिन हुए इस झगड़ों में बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी इसमें भाग लेते हैं. ऐसा करके वह नए साल की शुरुआत नए सिरे से करना चाहते हैं.

  • सन 1836 तक अमेरिका में क्रिसमस को मनाया जाना अवैध था.

  • सांता क्लॉज को प्रत्‍येक क्रिसमस पर 1 लाख पत्र भेजे जाते हैं.

  • अमेरिका में हर साल करीब 200 क्रिसमस के पड़ों को जला दिया जाता है.

  • न्‍यूजीलैंड में क्रिसमस पर सभी प्रकार की एडवर्टिजमेंट पर रोक लगा दी जाती है.

  • क्रिसमस पर की जाने वाली खरीददारी अमेरिका में की जाने वाली कुल सालाना खरीददारी का छठा हिस्सा है.

  • क्रिसमस पर जिस “Chrismas Tree” को लगाया जाता है उसे कई चिड़ियाघरों में दान कर दिया जाता है जिसे जानवरों को खिलाया जाता है.

  • संत निकोलस जिनके नाम पर आज सांता-क्लॉज का मस्तमौला और बच्चों का प्रिय पात्र चलन में हैं, उन्हें पहले कायदे-नियम के कठोर या सख्त व्यक्ति के रूप में चित्रित किया जाता था.

  • क्रिसमस के दिन के साथ ही 12 दिन तक क्रिसमसटाइड उत्सव की शुरुआत होती है.

Also Read: Christmas 2021: यीशु के जन्मदिवस को क्रिसमस के रूप में मनाते हैं, जानें यीशु के जन्म की कहानी

  • दुनिया का पहला प्‍लास्टिक क्रिसमस ट्री टॉयलेट ब्रश बनाने वाली कंपनी ने बनाया था.

  • प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1914 में क्रिसमस के दौरान जर्मनी और इंग्लैंड के बीच युद्ध-विराम किया गया था.

  • नार्वे के लोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मदद के लिए आभार व्यक्त करने के लिए लन्दन के लोगों को विशाल क्रिसमस ट्री भेंट करते हैं, जिसे Trafalgar Square कहा जाता है.

  • जापान के लोग क्रिसमस पर KFC का खाना पसंद करते हैं. यह KFC का चालीस साल पहले की मार्केटिंग का नतीजा है. क्रिसमस के लिए ऑर्डर 2 महीने पहले बुक करने पड़ते हैं.

  • यूरोपीय देशो में 24 दिसम्बर से ही क्रिसमस समारोह शुरू हो जाते हैं.

  • 1918 से पिछले 40 सालों से कैनेडियन प्रान्त नोवा स्कोटिआ अमेरिका के बोस्टन शहर को क्रिसमस पर हर साल एक विशाल क्रिसमस ट्री भेजा करता है. यह विशाल क्रिसमस ट्री हैलिफैक्स विस्फोट त्रासदी के समय मदद के लिए बोस्टन का आभार व्यक्त करने के लिए करता है.

  • आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में क्रिसमस का यह त्योहार 6 जनवरी के मनाया जाता है.

  • कई देशों क्रिसमस को सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है.

  • क्रिसमस के दिन कोलम्बियाई सरकार की अपील के कारण ही 331 आतंकियों ने हथियार त्याग कर आम जीवन जीने का संकल्‍प लिया और कोलम्बियाई सरकार इस प्रयास को बेस्ट स्ट्रैटजिक मार्केटिंग एक्सीलेंस का अवार्ड भी मिला था.

  • क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहा जाता है.

  • US में सांता-क्लॉज को लिखे गये सारे पत्र सांता-क्लॉज, इंडियानाको भेजे जाते हैं.

  • Chrismas के सभी फेमस गाने, जैसे, ‘विंटर वंडरलैंड’, ‘चेस्टनट रोस्टिंग’, और आई एम ड्रीमिंग ऑफ अ वाइट क्रिसमस आदि यहूदीओं के द्वारा रचे गये हैं.

  • 1960 से डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नोर्वे, स्वीडन आदि देशों में क्रिसमस ईव पर डोनाल्ड डक कार्टून देखने की प्रथा है।

  • पिछली सदी तक, क्रिसमस की पूर्व-संध्या पर भूतों के डरावने किस्से और कहानियां सुनाने की प्रथा थी, जो अब लुप्त हो चुकी है.

  • अमेरिकन गीतकार और गायक इरविंग बर्लिन का गाना “व्हाईट क्रिसमस” अब तक का बेस्ट सैलिंग सोलो गाना माना जाता है. इसकी अबतक 100 मिलियन से अधिक कापियां बिक चुकी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें