![Hina Khan Photos : शाहीर शेख की बांहों में दिखी हिना खान, रोमांटिक तसवीरें वायरल, फैंस बोले- रॉकी कहां गया? 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/08739762-7507-431e-b178-91876fd08b99/hina.jpg)
टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस एक्ट्रेस हिना खान ने लेटेस्ट तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. हिना की ये फोटो काफी खूबसूरत है और उनके साथ टीवी एक्टर शाहीर शेख नजर आ रहे है. फोटोज में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे है. नागिन एक्ट्रेस शाहीर की बाहों में दिख रही है औऱ दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है.
![Hina Khan Photos : शाहीर शेख की बांहों में दिखी हिना खान, रोमांटिक तसवीरें वायरल, फैंस बोले- रॉकी कहां गया? 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b1a5159f-889b-406b-af60-bf1ac37fdd01/hina1.jpg)
हिना खान और शाहीर शेख की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसन्द आ रही है. येलो क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. शाहीर उन्हें बड़े प्यार से देख रहे है और उन्होंने ग्लासेस लगा रखा है. पीछे का व्यू भी काफी अच्छा लग रहा है. डूबता सूरज और दोनों की ये फोटो फैंस को दीवाना बना रहा है.
![Hina Khan Photos : शाहीर शेख की बांहों में दिखी हिना खान, रोमांटिक तसवीरें वायरल, फैंस बोले- रॉकी कहां गया? 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2d0aee3e-0351-4fc9-8cc4-d52298e02e22/hina3.jpg)
हिना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए ने लिखा है, ‘#ShaHina ???? Merry Christmas ???? #FriendsForever #MohabbatHai.’ तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, क्या माजरा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब कौन सा नया प्रोजेक्ट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में जबरदस्त लगते है. एक यूजर ने लिखा, रॉकी कहां गया. बता दें कि रॉकी, हिना के बॉयफ्रेंड है.
![Hina Khan Photos : शाहीर शेख की बांहों में दिखी हिना खान, रोमांटिक तसवीरें वायरल, फैंस बोले- रॉकी कहां गया? 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/eeebfd54-ed87-47e6-ba67-85663b7271e5/hina4.jpg)
कुछ समय पहले ही हिना और शाहीर का गाना ‘मोहब्बत है’ रिलीज हुआ था. सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. इसके अलावा दोनों बारिश बन जाना सॉन्ग में साथ में काम कर चुके है. इस गाने ने यू- ट्यूब पर अपने 400 मिलियन व्यूज पूरे किए है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसन्द आते है.
![Hina Khan Photos : शाहीर शेख की बांहों में दिखी हिना खान, रोमांटिक तसवीरें वायरल, फैंस बोले- रॉकी कहां गया? 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9237ad26-d163-4c4f-8609-553ffeb0c1b5/hina5.jpg)
हिना और शाहीर शेख साथ में कई रील्स वीडियो बनाते रहते हैं. पिछले दिनों ही दोनों ने फेमस गाने ‘छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा’ पर वीडियो बनाया था. पर्पल सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखी थी. दोनों रेट्रो स्टाइल में नजर आए थे. एक्ट्रेस की अदाएं और शाहीर के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे. वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ था.