![Anupamaa: क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा? लेटेस्ट फोटोज देख फैंस पूछ रहे ये सवाल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/27fcab6c-4b8d-4c8c-a85e-bb4c69603d1d/anupama.jpg)
सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी तसवीरें और फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट्स देती रहती है. फैंस भी उनके पोस्ट का बेताबी से इंतजार करती रहती है. रुपाली ने नयी तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वो गौरव खन्ना यानी अनुज के साथ नजर आ रही है.
![Anupamaa: क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा? लेटेस्ट फोटोज देख फैंस पूछ रहे ये सवाल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/284f3850-65b6-44fe-bd79-5e54ddaafdb7/rupali1.jpg)
रुपाली गांगुली की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस खूब सारे लाइक्स बरसा रहे हैं. अनुपमा और अनुज तसवीरों में साथ दिख रहे है और दोनों बड़े प्यार से एक दूसरे को देख रहे है. तसवीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि शो में क्रिसमस मनाया जाएगा क्योंकि आस- पास क्रिसमस वाला डेकोरेशन दिख रहा है.
![Anupamaa: क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा? लेटेस्ट फोटोज देख फैंस पूछ रहे ये सवाल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/170f690d-e42f-463d-af19-fd35f0b8a46d/rupali2.jpg)
रुपाली की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा. एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या अनुज डांस के लिए पूछ रहे है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अनुज ने हाथ बढ़ा रखा है, अब तो वो हाथ थाम लो अनुपमा. एक और यूजर ने लिखा, अनुपमा तुम कब अनुज से शादी कर रही हो. कई यूजर्स दोनों की शादी को लेकर कमेंट कर रहे है.
![Anupamaa: क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा? लेटेस्ट फोटोज देख फैंस पूछ रहे ये सवाल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/c7241ea0-44e1-4a0e-bc19-15bd476419df/rupali3.jpg)
शो ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. शो जब से शुरू हुआ है तब से ही टीआरपी में छाया हुआ है. शो के आगे कोई दूसरा शो नहीं टिकता. शो को दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में अनुज की बहन मालविका की इंट्री हो गई है. मालविका, वनराज के घर रहने के लिए आ गई है.
![Anupamaa: क्या अनुज का हाथ थामेगी अनुपमा? लेटेस्ट फोटोज देख फैंस पूछ रहे ये सवाल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/655ab692-5728-4f95-8f15-6da4c709be90/rupali4.jpg)
रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है इस शो की वजह से. बता दें कि सीरियल ‘सुकन्या’ सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘भाभी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ और ‘संजीवनी’, साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे शोज में दिख चुकी है.